मंत्रिमंडल की समितियों का पुनर्गठन, नियुक्ति समिति में केवल मोदी और शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 जून 2019

मंत्रिमंडल की समितियों का पुनर्गठन, नियुक्ति समिति में केवल मोदी और शाह

cabinet-committee-on-modi-shah
नयी दिल्ली 06 जून,  सरकार ने सुरक्षा और नियुक्ति संबंधी समिति सहित केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आठ समितियों का पुनर्गठन किया है। नियुक्ति मामलों की समिति के सदस्यों में केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। कैबिनेट सचिवालय की गुरुवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह को सभी आठ समितियों का सदस्य बनाया गया है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आवास संबंधी और संसदीय मामलों की समिति में शामिल नहीं रहेंगे। सुरक्षा मामलों की महत्वपूर्ण समिति में प्रधानमंत्री सहित पांच सदस्य होंगे जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त एवं काॅर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर शामिल हैं। राजनीतिक मामलों की समिति में प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान, कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर, संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, रेल मंत्री पीयूष गोयल, भारी उद्योग मंत्री अरविंद सावंत और संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी होंगे। आर्थिक मामलों की समिति में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रसायन मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा, वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर, संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान शामिल हैं। संसदीय मामलों की समिति के सदस्यों में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान, कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर, संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद, वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी हाेंगे। संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन को समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। आवास संबंधी समिति का गठन गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में किया गया है और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल इसके सदस्य होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह और शहरी कार्य एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। निवेश और वृद्धि संबंधी समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होंगे। गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल इसके सदस्य होंगे। श्रम एवं कौशल विकास समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होंगे और इसमें गृह मंत्री अमित शाह, वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल, मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, कौशल विकास मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे, श्रम मंत्री संतोष गंगवार और शहरी कार्य एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी सदस्य के रूप में शामिल हाेंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: