जानकीनगर : थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 12 के धार में पुल निर्माण नहीं होने से पंचायत के लोगों को आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसके अलावा अन्य कई पंचायत के लोगों को भी पूरे माह चचरी पुल के सहारे आवागमन करना पड़ता है। बता दें कि अनुमंडल क्षेत्र के रामपुर तिलक गांव आजादी के समय से ही विकास की रोशनी से कोसों दूर है। लगभग पांच सौ की आबादी वाले टोला तक जाने के लिए न तो सड़क है और न ही पुल। बरसात में तो ग्रामीणों की शामत ही आ जाती है। स्थानीय अमरेंद्र सिंह, चंदन कुमार वार्ड सदस्य, अमित कुमार सहित कई लोगों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि जब जनप्रतिनिधि व सरकार ने उनकी पीड़ा नहीं सुनी तो स्थानीय पीड़ित लोगों ने खुद ही बांस बत्ती के सहारे चचरी पुल बना दिया। आवागमन में राहगीरों, साइकिल व मोटरसाइकिल सवारों, खासकर स्कूली बच्चों के लिए उक्त चचरी पुल काफी खतरनाक व जानलेवा साबित होता है। ग्रामीणों ने बताया कि हर साल वर्षा ऋतु में वे लोग इस धार पर स्वयं ही चचरी बना लिया करते हैं। बोले हाहा नाला धार से पश्चिम टोले में ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र है। जिस कारण लोगों की आवाजाही लगातार होते रहती है। अवकाश प्राप्त शिक्षक योगेंद्र सिंह, शिक्षक राजेंद्र झा व कई प्रबुद्ध लोगों की मानें तो यदि इस स्थान पर एक आरसीसी पुल बन जाए तो क्षेत्र की आबादी को आवागमन की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही धार से पश्चिम टोले वासियों का मुख्य सड़क से सीधा संपर्क हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है।
शनिवार, 22 जून 2019
Home
पूर्णियाँ
बिहार
पूर्णिया : चचरी पुल के सहारे जान जोखिम में डाल करते हैं लोग आवागमन, विभाग बेफिक्र
पूर्णिया : चचरी पुल के सहारे जान जोखिम में डाल करते हैं लोग आवागमन, विभाग बेफिक्र
Tags
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें