बिहार : भाकपा ने लूट की घटना की कड़ी निन्दा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 जून 2019

बिहार : भाकपा ने लूट की घटना की कड़ी निन्दा की

cpi-bihar-condemn-loot
पटना, 22 जून। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कल राजीव नगर के दीघा-अषियाना रोड में स्थित पंचवटी रत्नालय आभूषण दुकान से हुई पाँच करोड़ रूपये मूल्य के आभूषण तथा 13 लाख रूपये नकद की लूट की घटना की कड़ी निन्दा की है और बिहार के राज्यपाल माननीय लालजी टंडन से मांग की है कि बिहार की चैपट विधि व्यवस्था के बारे में हस्तक्षेप करे, क्योंकि राज्य सरकार राज्य की कानून व्यवस्था को बनाये रखने मे पूरी तरह फेल हो गई है।  श्री सत्य नारायण सिंह ने जारी अपने बयान में कहा है कि राजधानी पटना में दिनदहाड़े दुकान से इतनी बड़ी लूट की घटना से पूरा पटना शहर खासकर व्यवसायी समूह दहषत में है। पुलिस की लाख चैकसी और सतर्कता के बावजूद पटना राजधानी सहित पूरे राज्य में लूट-पाट, डकैती-चोरी, हत्या, अपहरण और बलात्कार की घटनाओं से आम लोगों में आतंक और भय का वातारण बना हुआ है। राज्य के कारोबार पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। लेकिन राज्य सरकार की कुभकरणी नींद नहीं टूट रही है। अपराधी बेखौफ अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए है। सरकार की निष्क्रियता से स्पष्ट होता है कि आपराधियों का सत्ताधारी राजनेताओ से सांठ-गांठ है। कम्युनिस्ट नेता ने राज्यपाल महोदय से अपील की है कि राज्य सरकार की अपराध रोकने में लापरवाही का संज्ञान लेते हुए स्वयं कठोर कदम उठावें ताकि राज्य के जान-माल और इज्जत -आबरू की रक्षा हो सके। खासकर व्यवसाय में लगे लोगों की सुरक्षा हो सके।   

कोई टिप्पणी नहीं: