बिहार : ई-रिक्शा और टाटा 407 में भिड़ंत, चालक सहित एक महिला की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 जून 2019

बिहार : ई-रिक्शा और टाटा 407 में भिड़ंत, चालक सहित एक महिला की मौत

e-rikshaw-tata-407-colision-one-dead
अरुण कुमार (आर्यावर्त) तेज रफ्तार हमेशा ही खतरनाक होती है। उसमें भी जब फोरलेन अर्ध निर्मित अवस्था में हो। अब इस सड़क पर तेज रफ्तार से चलना खतरनाक ही साबित होगा। क्योंकि एनएच पर कहीं-कहीं निर्माण कार्य होने से कही रोड अच्छा है तो कहीं पर गड्ढा बना हुआ है। जिस जगह रोड का कालीकरण कर दिया गया है। वहां पर गाड़ी तेज रफ्तार से चलाया जाता है। जबकि हर जगह डिवाइडर भी नहीं दिया गया है। निर्माण कार्य इतना धीमी होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।NH-31 पर तेज रफ्तार ने आज 2 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि टाटा 407 ट्रक ने ई रिक्शा में जबरदस्त ठोकर मार दिया। इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार एक महिला और चालक की जहां मौत हो गई वहीं पाँच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना लाखों थाना क्षेत्र के लाखों बांध के निकट एनएच 31 की है। इस घटना से नाराज लोगों ने एनएच को जाम कर दिया है। खबरों के अनुसार ई-रिक्शा लाखों से बेगूसराय जा रही थी। इसी दौरान बेगूसराय से लाखों की ओर आ रही तेज रफ्तार टाईल्स लदी टाटा 407 ने ई-रिक्शा को जबरदस्त ठोकर मारते हुए पलट गई।ई-रिक्शा पर सवार लाखों निवासी 50 वर्षीय चुनचुन देवी और 40 वर्षीय चालक अजय कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।इस घटना की सूचना पर लाखों ओपी पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया जहांाँ घाायलों का इलाज जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं: