झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 जून 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जून

विश्व पर्यावण दिवस पर मार्निंग ग्रुप के सदस्यों ने हाथीपावा पर किया श्रमदान, पौधों को पानी देकर किया संरक्षित

jhabua-news
झाबुआ। विष्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उलपक्ष में शहर से सटी हाथीपावा पहाड़ियों पर हाथीपावा मार्निंग ग्रुप के सदस्यों द्वारा अलसुबह पहुंचकर पहाड़ियों पर रोपे गए पौधों को पानी देने का कार्य किया गया। इस दौरान पर्यावरण जागरूकता संबंधी नारे भी लगाए गए। हाथीपावा मार्निंग ग्रुप से जुड़े नीरजसिंह राठौर, कमलेष पटेल, पंकज जैन मोगरा, हरिष शाह लालाभाई, राजेष शाह, राजेषसिंह गोतम, शैलेन्द्रसिंह राठौर, अजय रामावत, श्री राम शर्मा, देवेन्द्र पटेल, अमित जैन, अजय शर्मा, बबलू कटारा, सचिन बैरागी, विपुल पंचाल आदि द्वारा बुधवार को अलसुबह करीब 6.30 बजे हाथीपावा पहुंचकर विष्व पर्यावरण दिवस पर विषेष श्रमदान करते हुए हाथीपावा पर पौधों को पानी देने का कार्य किया गया। भीषण गर्मी में पौधों को झुलसने एवं पत्तियों को सूखने से बचाने हेतु उन्हें पानी देकर संरक्षित करने के कार्य में ग्रुप के सभी सदस्य एकजुट दिखाई दिए। इस कार्य में विषेष सहयोग पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मावी द्वारा भी प्रदान किया गया। करीब एक घंटे तक यहां श्रमदान कर गर्मी में पौधों को सींचने के कार्य में पर्यावरण प्रेमी जुटे रहे। पौधों को बाल्टी से पानी देने के दौरान पर्यावरण प्रेमियों ने पौधों की रक्षा के संकल्प संबंधी घोष भी लगाए।

विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को बचाने का लिया गया संकल्प, रैली निकाली गई, अलग-अलग प्रजातियों के रोपे गए पौधे

jhabua-news
झाबुआ। 5 जून विष्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय संस्था गोपालपुरा एवं जिला महिला पतंजलि योग समिति द्वारा संयुक्त रूप से शहर के यातायात पार्क में अलसुबह 6 बजे से पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला आजाद साहित्य परिषद् के अध्यक्ष एवं इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी, वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी, मप्र उपभोक्ता फोरम की सदस्य श्रीमती किरण शर्मा के साथ ब्रम्हकुमारी संस्था की जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी तथा जिला महिला पतंजलि योग समिति की प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा उपस्थित थी। प्रारंभ में योग समिति की जिला प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा एवं योग प्रषिक्षक जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने उपस्थित सभीजनों को योग करवाया। योग के आसन एवं प्रणायाम करवा कर इसके महत्व के बारे मंे जानकारी दी। बाद अतिथियों द्वारा ओम की आकृति पर दीप प्रज्जवलन किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी ने पर्यावरण की महत्वता को प्रतिपादित किया। समाजसेवी यषवंत भंडारी ने कहानी के माध्यम से पर्यावरण के महत्व को समझाया। श्रीमती किरण शर्मा ने इस दौरान पानी बचाने का संदेष दिया। बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने भी संबोधित करते हुए उपस्थितजनों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किए। अंत में पतंजलि योग समिति प्रभारी युश्री वर्मा ने उपस्थितजनों को पर्यावरण बचाने का संकल्प भी दिलवाया।

जागरूकता रैली निकाली गई
बाद ट्राफिक गार्डन से पर्यावरण जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली में आगे बालिकाएं ध्वज लेकर एवं पर्यावरण जागरूकता का बेनर लेकर चली। इसके पीछे ब्रम्हकुमारी संस्था से जुडे अन्य भ्राता-बहन पर्यावरण जागरूकता के नारों से लिखी तख्तीयां लेकर चले। यह रैली शहर के डीआरपी लाईन तिराहे, नेहरू मार्ग, श्री गौवर्धन नाथ मंदिर तिराहा होते हुए राजवाड़ा पर समापन हुआ।

ब्रम्हकुमारी संस्था पर रोपे गए पौधे
बाद विष्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय संस्था गोपापुरा पहुंचकर यहां बीके जयंती दीदी, ज्योति दीदी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर के साथ संस्था से जुड़े डाॅ. नीतिन गर्ग, श्री भाटी, रमेष सोलंकी, सुभाष वर्मा, दिलीप बैरागी, केसरसिंह हाड़ा, संजय भाबोर, राजू भाबोर के साथ महिलाओं में रमिला सोलंकी, स्वाति बैरागी, वंदना सोलंकी, दीया बैरागी, उर्मिला तोमर, सुनिता तोमर, रतनी बहन आदि द्वारा यहां संस्था परिसर में अलग-अलग प्रजातियों के करीब 11 पौधे रोपे गए। अंत में आभार बीके ज्योति दीदी ने माना।

संस्कार के अभाव में हमारे जीवन का धन लूटा जा रहा हैे और हमारी संस्कृति नष्ट हो रही है- आचार्य नित्यसेन सुरीजी मसा
श्री संघ ने आचार्य श्री की अगवानी कर शोभायात्रा निकाली
jhabua-news
झाबुआ । वर्तमान मे जैन समाज मे गुरू की आज्ञा का पालन नही हो रहा है । ज्ञान के अभाव मे इधर उधर भटक रहे हैे । पुण्य सम्राट की कृपा यदि पाना हैे तो उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर श्रध्दा के साथ चलना होगा । जीवन मंे एक गुरु को अपनाना होगा जिससे हमारे जीवन में छाया अंधकार सदा के लिये दुर हो सके । हमें जागृत होने की आवश्यकता हेै। हमारे जीवन का धन लूटा जा रहा हैे और हमारी संस्कृति नष्ट हो रही है संस्कार के अभाव में । मोबाईल के दुष्प्रभाव आने वाले समय में माता पिता को भुगतान करना पडेंगे । मनुष्य जीवन क्यों मिला हेै, इसका चिंतन करना आवश्यक हेै। इसलिये मिला हेै  कि हम धर्म के क्षेत्र मे ज्यादा से ज्यादा कार्य करे ,अन्यथा हमे पछताना पढ़ेंगा और बार बार जन्म मरण का क्रम चलता रहेगा । उक्त प्रेरक उद्बोधन पुण्य सम्राट पूज्य जयंत सेन सुरीजी के पट्टधर पूज्य आचार्य नित्य सेन सुरीजी मसा ने बुधवार को झाबुआ ऋषभ देव बावन जीनालय में धर्म सभा में समाजजनो के समक्ष व्यक्त किये ।  पूज्य मुनिराज विद्वतरत्न जी ने कहा कि हम सही माने मे सोये हुए हैे अगर जगे होते तो आज हमारे साथ पाट पर होते । जिन शासन में जन्म लेने के पश्चात हमारा जीवन मे कितना प्रकाश आया हेै इस पर चिंतन करना आवश्यक है। हमने मनुष्य भव का औचित्य आज तक नही समझा । हमे सब कूछ मिला हेै लेकिन जीवन अभी तक खिला नही है ।  इसके पूर्व आचार्य श्री नित्यसेनसुरीजी आज पूज्य मुनि राज विद्वतरत्न जी और रत्नविजय जी के साथ पिटोल से झाबुआ प्रातः 7 बजे महावीर बाग पहुँचे बहा श्री संघ द्वारा अगवानी की गई । यहाँ नवकारसी का आयोजन किया गया । यहाँ से शोभा यात्रा निकली । परिषद की महिलाए कलश लेकर चल रही थी । पुण्य सम्राट की प्रतिमा के समक्ष जगह जगह चावल नारियल से गहुली की गई । शोभा यात्रा बावन जीनालय पहुंची जहां आचार्य श्री द्वारा दर्शन वंदना की गई । धर्म सभा के प्रारम मे गुरु वंदना धर्मचंद्र मेहता ने करवाई । आचार्यश्री ने मंगला चरण श्रवण करवाया । स्वागत गीत श्रीमती आशा कटरिया ने प्रस्तुत किया । स्वागत भाषण श्रीसंघ व्यवस्थापक संजय मेहता ने दिया ।  इसके पश्चात पूज्य गुरुदेव राजेंद्रसुरीजी और पुण्य सम्राट के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कर प्रति रविवार को होने वाले संस्कार शिविर की शुरूवात की । समाज के संरक्षक यशवंत भण्ड़ारी और अशोक कटारिया ने भी उद्बोधन दिया । इस अवसर पर 2020 का चातुर्मास झाबुआ मे करने हेतु समाज जनो ने आचार्य श्री से की । सम्भावना हेै किी आचार्य श्री का 2020 का चातुर्मास झाबुआ में ही होगा क्योंकि पुण्य सम्राट के शेष रहे कार्यक्रम मे झाबुआ चातुर्मास भी एक कार्यक्रम था । कार्यक्रम का संचालन डा. प्रदीप संघवी ने किया और आभार मुकेश जैन नाकोडा ने माना । इस अवसर पर श्री संघ और परिषद परिवार द्वारा आचार्यश्री को कामली ओढाई गयी । शाम 6 बजे रानापुर की और विहार कर दिया । इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने भी आचार्यश्री का नमन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया ।

मुनिराज जिनेन्द्र विजयजी मसा के संयम जीवन की अनुमोदना करते झाबुआ श्री संघ के सदस्यगण पेटलावद पहुंचेगे

झाबुआ। जैन धर्म दीवाकर, अष्ट मंगल प्रभावक, राजस्थान केसरी, ओजस्वी वक्ता परम् पूज्य आचार्य श्रीमद् विजय नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा ‘नवल’ के सुषिष्यरत्न प्रन्यास प्रवर, मालव भूषण, मधुर वक्ता, झाबुआ जिले की माटी के सपूत पूज्य मुनिराज जिनेन्द्र विजयजी मसा ‘जलज’ का 53वां जन्मोत्सव 6 जून को उनकम पेटलावद में विहार होने पर यहां मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए चार्तुमास समिति के अध्यक्ष कमलेष कोठारी एवं सचिव अषोक रूनवाल ने बताया कि इस अवसर पर झाबुआ शहर से भी जैन श्वेतांबर श्री संघ के सदस्यगण 6 जून, गुरूवार को अलसुबह 6 बजे शहर के राजवाड़ा से बस द्वारा पेटलावद के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां पहुंचकर मुनिराज श्री जिनेन्द्र विजयजी मसा को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित उनके संजय जीवन की अनुमोदान की जाएगी। मुनिराज के जन्मदिवस निमित्त पेटलावद में विषेष कार्यक्रम का आयोजन होगा।

निःषुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का हुआ आयोजन, 318 रोगियों ने करवाया पंजीयन

jhabua-news
झाबुआ। गैल इंडिया लिमिटेड झाबुआ एवं वाॅक हार्ड फाउंडेषन द्वारा संयुक्त रूप से निःषुल्क मेगा स्वास्थ्य षिविर परीक्षण षिविर का आयोजन रामा विकासखंड अंतर्गत ग्राम झकेला में 4 जून, मंगलवार को किया गया। षिविर में नेत्र, दंत, महिला रोगों की जांच के साथ सामान्य बिमारियों का भी परीक्षण किया गया। बाद निःषुल्क दवाई वितरण  हुआ। शिविर में कुल 318 रोगियों ने अपना पंजीयन करवाया। बाद षिविर का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गैल इंडिया झाबुआ के मानव संसाधन विभाग के मुख्य प्रबंधक प्रेम मेेहरा, बीएस नेगी, अनिल शर्मा, एनके पटेल, रेखासिंह एवं डाॅ. जवानसिंह डावर उपस्थित थे। कार्यक्रम में अंत में आभार वाॅकहार्ड फाउंडेषन के मेडिकल स्टाॅफ एवं टीम लीडर संदीप चैहान ने माना।

झाबुआ, अलिराजपुर एवं धार जिले के ऑपरेटरों की  संयुक्त बैठक का आयोजन     

jhabua-news
झाबुआ । आज धार झाबुआ अलिराजपुर जिले कि कमप्युटर आपरेटर की संयुक्त बेठक का आयोजन श्री विश्व मंगल हनुमान धाम तारखेड़ी (झाबुआ)में किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री रितेशजी देवनाथ एवं श्री लक्ष्मी नारायण डॉगी, झाबुआ के जिला अध्यक्ष श्री विजय राठौर, एवं धार जिला अध्यक्ष श्री राहुल सोनी, जिला महामंत्री श्री विनोद पांचाल, मीडिया प्रभारी श्री दिनेश हटिला, उपाध्यक्ष श्री अर्जुन भूरिया, श्री पवन मिश्र, जोकसिंह मेड़ा, वालचंद चैहान, सरदार देवड़ा एवं झाबुआ लोक सेवा से बबलु भूरिया  तीनो जिलो के अन्य सदस्य बैठक में उपस्थित हुवे!कार्यक्रम का संचालन जिले के महामंत्री श्री विनोद पांचाल ने किया एवं आभार मीडिया प्रभारी दिनेश हटिला ने माना!  बैठक के शुरवात में प्रदेश अध्यक्ष श्री देवनाथजी जी ने विभागवार समीक्षा की गई ! ओर आगे की रणनीति बनाई ।बैठक का उद्देश्य आउट सोर्स प्रथा  को शासन स्तर से बंद किया जाए  और यह निर्णय यह लिया गया सभी ऑपरेटरों का वेतन समान किया जाए वर्तमान में सभी विभागों में ऑपरेटरों का वेतन अलग अलग है और शासन से यह भी मांग रखी जाए की ऑपरेटर का वेतन विभाग से निकाला जाए किसी ठेकेदार के माध्यम से नही जिसे ऑपरेटरों को ठेकेदारों की कमीशन खोरी से निजात मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं: