झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 जून 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जून

डा. रामषंकर चंचल की ताजा कृति ’ सबक दे गई सीख’  लखनउ संकल्प से  प्रकाषित

jhabua news
झाबुआ । प्रख्यात साहित्यकार डा. राम शंकर चंचल के ताजा उपन्यास ’’ सबक दे गई सीख’’ का भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक सिडवी लखनउ  संकल्प ने प्रकाशन किया । नशामुक्ति पर केन्द्रित डा. चंचल का यह आंचलिक उपन्याय झाबुआ अंचल के परिवेश पर ही केन्द्रित है । यह डा. रामशंकर चंचल का 13 वां आंचलिक उपन्यास है जिसका प्रकाशन हुआ है । अभी तक डा. चंचल की 40 कृतियों का प्रकाशन हो चुका है । डा. चचंल की हिन्दी साहित्य के लिये दी गई सेवाओं एवं साहित्य में उनके योगदान को लेकर प्रदेश ही नही वरन पूरे देश में ये एक चर्चित व्यक्तित्व के रूप  में अपनी पहचान बना चुके है । डा. चचंल के अनुसार हिन्दी साहित्य को  जनज न तक पहूंचाने के साथ ही अपनी भाषा के प्रति लोगों का रूझान बना रहे तथा लोग देश-काल एवं परिवेश के तहत अपनी साहित्य पिपाषा को शांति कर सके इसलिये लोगों के प्रोत्साहन के चलते वे सतत हिन्दी साहित्य की सेवा में लगे हुए है । उनका ताजा उपन्यास ’’ अनन्या की डायरी ’ और लघु कथा संग्रह ’ अलाव ’ अन्तिम पडाव पर है । जिले ही नही समुचे देश को भी गर्व है ऐसी साहित्य प्रतिभा पर ।

जो समय को व्यर्थ ही खोता है, वह अज्ञानी होता है। समय निकलजाने के बाद पछताने से कुछ नही होगा - श्री सतीषकुमार षर्मा षास्त्री
श्रीमद भागवत कथा में प्रहलाद चरित्र की विषद व्याख्या की गईपनघट मनोरथ में सजाई गई आकर्षक झांकिया, दर्षनार्थियों का लंगा तांता
jhabua news
झाबुआ । भगवान गोवर्धननाथ जी जिस धरा पर बिराजित है,वहां  गोवर्धननाथजी की हवेली में 11 दिवसीय 151 पाटोत्सव के दौरान पैलेस गार्डन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के  तीसरे दिन व्यासपीठ से पण्डित सतीश जी शर्मा शास्त्री जी के श्रीमुख से गोस्वामी श्री दिव्येश कुमारजी की दीव्य उपस्थिति में भक्त प्रहलाद एवं नरसिंह अवतार की कथामृत का रसपान कराते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को कहा कि जो माता अपने पुत्र को संस्कारित बनाने का कार्य करती है उसका पुत्र पूरे कुल को तारने वाला होता है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में देखे तो समय बहुत ही कीमती होता है किन्तु समय को पैसों के बल पर खरीदा नही जासकता है । आज हमारे देश में भारतीय संस्कृति को भुल कर पाश्चात्य संस्कृति को अपनाने ही होड से लगी हुई है । जो समय को व्यर्थ ही खोता है, वह अज्ञानी होता है। समय निकलजाने के बाद पछताने से कुछ नही होगा । मानव जन्म एक बार मिलता है इसलिये इसे ऐसा बनाओं को हरिकृपा सर्दव मिलती रहे । भगवान श्री हरि ठाकुर के चरणों का सदा वंदन पूजन करों। इनके चरणों के चार चिन्ह  का हमे चिंतन करना चाहिये । श्री हरि के चरण में वज्र का चिन्ह हम प्रेरणा देता है कि वज्र के समान कठोर बनों, अंकुश का चिन्ह हमे प्रेरणा देता है कि अपने मन को सदा वश में रखो तथा उस पर अंकुश रखो ।घ्वज का चिन्ह हमें बताता है कि जीवनपथ पर सदैव सदकार्य करते हुए विजय पथ को अंगीकार करों । एवं कमल का चिन्ह बताता है कि हमारा हृदय सदा कोमलता एवं संवेदनशीलता से परिपूर्ण बना रहें । भक्त प्रहलाद का वृतांत सुनाते हुए पण्डित सतीशजी ने कहा कि कश्यप नामक ऋषि एवं उनकी पत्नी दिति को 2 पुत्र हुए जिनमें से एक का नाम हिरण्याक्ष तथा दूसरे का हिरण्यकश्यप था। हिरण्याक्ष को भगवान विष्णु ने पृथ्वी की रक्षा हेतु वराह रूप धरकर मार दिया था। अपने भाई की मृत्यु से दुखी और क्रोधित हिरण्यकश्यप ने भाई की मृत्यु का प्रतिशोध लेने के लिए अजेय होने का संकल्प किया। सहस्रों वर्षों तक उसने कठोर तप किया। उसकी तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्माजी ने उसे अजेय होने का वरदान दिया। वरदान प्राप्त करके उसने स्वर्ग पर अधिकार कर लिया, लोकपालों को मारकर भगा दिया और स्वतः संपूर्ण लोकों का अधिपति हो गया। देवता निरुपाय हो गए थे। वे असुर हिरण्यकश्यप को किसी प्रकार से पराजित नहीं कर सकते थे। ब्रह्माजी की हिरण्यकश्यप कठोर तपस्या करता है। उसकी तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्माजी वरदान देते हैं कि उसे न कोई घर में मार सके न बाहर, न अस्त्र से और न शस्त्र से, न दिन में मरे न रात में, न मनुष्य से मरे न पशु से, न आकाश में न पृथ्वी में। इस वरदान के बाद हिरण्यकश्यप ने प्रभु भक्तों पर अत्याचार करना शुरू कर दिया, लेकिन भक्त प्रहलाद के जन्म के बाद हिरण्यकश्यप उसकी भक्ति से भयभीत हो जाता है, उसे मृत्युलोक पहुंचाने के लिए प्रयास करता है। इसके बाद भगवान विष्णु भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए नरसिंह अवतार लेते हैं और हिरण्यकश्यप का वध कर देते हैं। भगवान नरसिंह में वे सभी लक्षण थे, जो हिरण्यकश्यप के मृत्यु के वरदान को संतुष्ट करते थे। भगवान नरसिंह द्वारा हिरण्यकश्यप का नाश हुआ किंतु एक और समस्या खड़ी हो गई। भगवान नरसिंह इतने क्रोध में थे कि लगता था, जैसे वे प्रत्येक प्राणी का संहार कर देंगे। यहां तक कि स्वयं प्रह्लाद भी उनके क्रोध को शांत करने में विफल रहा। सभी देवता भयभीत हो भगवान ब्रह्मा की शरण में गए। परमपिता ब्रह्मा उन्हें लेकर भगवान विष्णु के पास गए और उनसे प्रार्थना की कि वे अपने अवतार के क्रोध शांत कर लें किंतु भगवान विष्णु ने ऐसा करने में अपनी असमर्थता जतलाई। भगवान विष्णु ने सबको भगवान शंकर के पास चलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि चूंकि भगवान शंकर उनके आराध्य हैं इसलिए केवल वही नरसिंह के क्रोध को शांत कर सकते हैं। और कोई उपाय न देखकर सभी भगवान शंकर के पास पहुंचे। देवताओं के साथ स्वयं परमपिता ब्रह्मा और भगवान विष्णु के आग्रह पर भगवान शिव नरसिंह का क्रोध शांत करने उनके समक्ष पहुंचे किंतु उस समय तक भगवान नरसिंह का क्रोध सारी सीमाओं को पार कर गया था। साक्षात भगवान शंकर को सामने देखकर भी उनका क्रोध शांत नहीं हुआ बल्कि वे स्वयं भगवान शंकर पर आक्रमण करने दौड़े।उसी समय भगवान शंकर ने एक विकराल ऋषभ का रूप धारण किया और भगवान नरसिंह को अपनी पूंछ में लपेटकर खींचकर पाताल में ले गए। काफी देर तक भगवान शंकर ने भगवान नरसिंह को वैसे ही अपने पूंछ में जकड़कर रखा। अपनी सारी शक्तियों और प्रयासों के बाद भी भगवान नरसिंह उनकी पकड़ से छूटने में सफल नहीं हो पाए। अंत में शक्तिहीन होकर उन्होंने ऋषभ रूप में भगवान शंकर को पहचाना और तब उनका क्रोध शांत हुआ। इसे देखकर भगवान ब्रह्मा और भगवान विष्णु के आग्रह पर ऋषभरूपी भगवान शंकर ने उन्हें मुक्त कर दिया। इस प्रकार देवताओं और प्रह्लाद के साथ-साथ सभी सत्पात्रों को 2 महान अवतारों के दर्शन हुए। हरिण्याक्ष और हिरण्यकश्यप तथा उनकी बहिन होलिका वर्तमान की राजनीति के षड्यंत्रों के प्रतीक हैं। वर्तमान संदर्भों से इन प्रतीकों का गहरा रिश्ता है। तीसरे  दिन की कथा के विराम पर पूज्य दिव्येश कुमारजी द्वारा श्रीमद भागवतजी की आरती की गई । सैकडो की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने आरती के बाद प्रसादी का लाभ लिया ।

पनघट मनोरथ के दर्षनों के लिये उमडी श्रद्धालुओं की भीड
श्रीमदभागवत कथा के विराम के बाद रात्री 8 बजे से शयन समय पर ‘‘गोकुल की पनिहारी पनिया भरन चली’’ भजन के साथ श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में आकर्षक झांकिया लगा कर पनघट, जलाशय के प्रतिकात्मक सुंदर आयोजन किया गया । भगवान गोवर्धननाथजी, श्री गोपालजी एवं श्री राधे रानी की प्रतिमाओं को श्रृंगारित करके बनाये गये महल में बिराजित किया गया जहां पूज्य लक्ष्मी बहूजी मसा. दिव्यश्री बहूजी,महाराज भगवान को पंखा झलरही थी । स्वयं गोस्वामी दिव्येशकुमारजी महाराज संगीतके साथ ’’ गोकुल की पनिहारी पनिया भरन चली ’’ भजन की प्रस्तुति दे रहे थे । सैकडो की संख्या में महिला एवं पुरूष कतार बद्ध होकर भगवान की सुंदर झांकी को निहार कर भगवान के दर्शन लाभ लेकर कृतार्थ दिखाई दिये । शयन आरती के बाद भगवान के कपाट बंद हो गये ।

नन्द उत्सव का हुआ उल्लास के साथ आयोजन
रविवार  को दोपहर 12-30 बजे दिनेश सक्सेना के सौजन्य से राजभोग समय पर ’हेरी है आज नन्दराय के आनंद भयो’ के साथ नंद महोत्सव धुमधाम से मनाया गया। जूज्य दिव्येशकुमार जी द्वारा झुले मे भगवान की त्रिप्रतिमाओं को बिराजित कर झुला झुलाते हुए परम्परागत खिलौनों के द्वारा भगवान का लाड लडाया गया। वही पूज्य पूज्य लक्ष्मी बहूजी मसा. दिव्यश्री बहूजी,महाराज द्वारा भी भगवान के झुले के पास नन्दोत्सव के दौरान धार्मिक अनुष्ठान किये गये । रात्री शयन समय कमल तलाई मनोरथ दर्शन का अलौकिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । राज भोज दर्शन के बाद बजे गोस्वामी दिव्येशकुमारजी के कर कमलों से श्रद्धालुओ को तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया ।

राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ ने गौ-माताओं के पानी के लिए जल पात्र सद्गुरू गौषाला में किए भेट, काॅलेज मार्ग पर भी गौ-माताओं के लिए की पानी की व्यवस्था

jhabua news
झाबुआ। राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ के प्रदेष अध्यक्ष पवन दुबे के निर्देष पर आरजीएसएस की जिला इकाई झाबुआ द्वारा 9 जून, रविवार को दोपहर गौ-सेवा का कार्य किया गया। इसके तहत स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौषाला पर भीषण गर्मी में गौ-माताओं के पानी की समुचित व्यवस्था हेतु जल-पात्र प्रदान किए गए। साथ ही इस दौरान गौ-माताओं को आहार भी करवाया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी एवं सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर उपस्थित थे। सर्वप्रथम सद्गुरू गौषाला पर जल-पात्र के रूप में तीन पानी की टंकियां एवं तीन टब गौषाला के व्यवस्थापकों एवं गौ-सेवकों को प्रदान किए गए। इस अवसर पर गौषाला में धार से आकर विराजित कृपालदासजी महाराज का पुष्पामाला पहनाकर स्वागत आरजीएसएस के पदाधिकारियों ने किया। बाद गौ-माता को पुष्पमाला मुख्य अतिथि यषवंत भंडारी द्वारा पहनाने के साथ आरजीएसएस के सभी पदाधिकारियों ने गौ-माता की जय के घोष लगाए।

गौ-माता की सेवा करने से बड़ा पुण्य का कार्य ओर कुछ नहीं
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंडारी ने संबोधित करते हुए कहा कि गौ-माता, जिसमें स्वयं ईष्वर का वास होता है, उनकी सेवा करने से बड़ा पुण्य कार्य इस संसार मंे ओर कुछ नहीं है। भीषण गर्मी में जहां मनुष्यों को पानी की बार-बार प्यास लगती है वहीं गर्मी में पशुओं को भी पानी की नितांत आवष्यकता होती है। मूक पशु-पक्षियों को समय पर पानी एवं आहार नहीं मिलने से कई बार उनकी अकाल मृत्यु भी हो जाती है, ऐसे में आज राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ संस्था ने राष्ट्रीय गौ-माता के लिए पानी एवं आहार की व्यवस्था कर अत्यंत पुण्य का कार्य किया है।

गौ-माताओं को करवाया गया आहार
जल-पात्र प्रदान करने के बाद गौषाला में गौ-माताओं को पोष्टीक आहार आरजीएसएस के वरिष्ठ मार्गदर्षक राकेष शाह, जिलाध्यक्ष राजेष चैहान, जिला महासचिव गजराजसिंह चैहान (दादुभाई), जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र व्यास, जिला पदाधिकारी सतीष लाखेरी, प्रियेष चैहान, जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, सुषील पंडा, अष्विन शर्मा, सदस्यों में मोहनसिंह गेहलोत, शंभुसिंह चैहान, राघवेन्द्र चैहान, शार्दुल भंडारी आदि द्वारा मिलकर करवाया गया। इस दौरान सभी ने संकल्प लिया कि वे प्रति सप्ताह सद्गुरू गौषाला आकर गौ-माताआंे को आहार करवाएंगे एवं पुण्य लाभ अर्जन करेंगे।

काॅलेज मार्ग पर भी रखा गया जल-पात्र
इसके अतिरिक्त आरजीएसएस के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने काॅलेज मार्ग पर अम्बे माता मंदिर के सामने भी गौ-माताओं के पानी की व्यवस्था हेतु जल-पात्र की व्यवस्था की। जिसकी देखरेख एवं व्यवस्था हेतु जवाबदारी आरजीएस के जिला पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद पपीष पानेरी को सौंपी गई। जिलाध्यक्ष राजेष चैहान ने बताया कि आगामी दिनों में गोपाल काॅलोनी स्थित शीतला माता मंदिर के समीप भी जल-पात्र रखकर गौ-माताओं के लिए पानी की व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे। अंत में उक्त आयोजन मंे विषेष सहयोग के लिए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं जिला बाल कल्याण समिति के वरिश्ठ सदस्य यषवंत भंडारी के प्रति आभार संघ के वरिष्ठ मार्गदर्षक राकेष शाह ने माना।

कोई टिप्पणी नहीं: