झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 जून 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जून

श्री भूरिया के अधुरे कार्यो को आगे बढाना हमारा प्राथमिक दायित्व- निर्मला भूरिया
स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया के चतुर्थ पूण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये
jhabua news
झाबुआ । आदिवासियों के मसिहा एवं देश के जनजातिय वर्ग के राष्ट्रीय नेता स्वर्गीय  पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया की चतुर्थ पूण्य तिथि के अवसर पर मेघनगर नाका स्थित स्वर्गीय  भूरिया की प्रतिमा पर  माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर पूरे जिले के श्री दिलीपसिंह भूरिया के अनुयायिओं के अलावा भाजपा के पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रह कर श्री भूरिया की प्रतिमा पर माल्याप्रण कर उन्हे पुष्पाजंलि अर्पित की । इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं  स्वर्गीय भूरिया की पुत्री सुश्री निर्मला भूरिया, पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, श्री भूरिया के परिवार से जसवंत भूरिया, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वेसाबाई भूरिया, सुरेन्द्र भूरिया, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे, दौलत भावसार, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शांति डामोर, मनोहर सेठिया, कल्याणसिंह डामोर,राजेश डामोर, पुरूषोत्तम प्रजापति, मनोहर सेठिया, निर्मला अजनार, बसंती बारिया, प्रवीण सुराणा,धनसिंह बारिया,श्यामता ताहेड,पर्वतसिंह मकवाना, लक्ष्मणसिंह नायक, आचार्य नामदेव, गौरव सक्सेना, छितुभाई मेडा, विजय नायर, नाना राठौर, हेमंत भट्ट, जितेन्द्र मेहता, संजय शाह, कार्तिक हटिला, शालीनी डामोर, लीला चोयल, शोभा कटारा, कलमसिंह कलेश,भूपेश सिंगाड,राजू डामोर, कमलेश दांतला, श्रीमती आरती भानपुरिया, अंकुर पाठक, पण्डित महेन्द्र तिवारी, अजय सोनी, सुशीला भाबर, राम प्रसाद वर्मा, बेनेडिक डामोर, मनोज अरोडा, गोविन्द अजनार, बहादूर हटिला, मेजिया कटारा, सहित बडी संख्या में लोगों ने उपस्थित रह कर स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिष्या को श्रद्धा सुमन अर्पित किये । इस  अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सुश्री निर्मला भूरिया नें  अपने पिता स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया के बारे में काह कि समाज के सभीर वर्गो को साथ लेकर काम करने वाले वे विलक्षण प्रतिभावाले जन नेता थे ।उन्होने आदिवासी समाज के उत्थान एवं उनके सर्वागिण किवास के लिये जीवनभर संघर्ष किया तथा भूअरिया के करीब रहने वाला हर व्यक्ति जानता है कि उन्होने भ्रष्टाचार रहित समाज की स्थापनरा के लिये अपनी प्रखर भूमिका निभाई, सुश्री भूरिया ने आगे कहा कि स्व्रर्गीय भूरिया जनज न के चहेते एवं प्रिय नेता थे ।पूरे देश में चाहे वह छत्तीसगढ हो या गुजरात, आसाम हो या पूर्वोत्तर भारत या दक्षिण भारत उन्होने जनजातिय वर्ग के विकास के लिये हमेशा सकारात्मक सोच के साथ तथा रूढियों के उन्मूलन के के लिये काम किया । उन्हाने आगे कहा कि आदिवासियों को जागूत करने में उनकी भूमिका को कभी भी भुलाया नही जासकता हे ।एक छोटे से गा्रम से निकल कर राष्ट्रीय स्तर तक पहूच कर योजनायें बनाने के लियेकाम किया हर परिस्थिति में आगे बढना ही उनका लक्ष्य था । लोक सभा चुनाव जितने के बाद उनके मन में एक जज्बा था एवं जूनून था कि इस आदिवासी समाज को कैसे आगे बढाया जावे ।आज उन्हे पूरा देश याद करता है । उनके कामों को आगे बढाने तथा अधुरें कामों को पूरा करने के लिये हम सभी को एक जुट होकर संकल्प के साथ बढना होगा यही उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि होगी । भाजपा महामंत्री श्यामा ताहेड ने श्री भूरिया को एक विलक्षण व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि चाहे भूरियाजी का शरीर नही रहा हो किन्तु आत्मा हमेशा आगे बढने एवं सेवा भावना के साथ काम करने की प्रेरणा देती रहेगी उनके बतायें मार्गो पर हमे चलना होगा तथा उनके अधुरे कामों को पूरा करने के लिये पूरी शिद्दत के साथ संकल्प बद्ध होना होगा ।   पूर्व विधायक शंातिलाल  बिलवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वगी्रय भूरिया ने आदिवासी समाज के उत्थान के लिये बहुत लडाइ्रया लडी पेसा कानून बना कर आदिवासियों के हक्क के लिये  काम किया वही कई नेताओं का निमा्रण करने का श्रेय भी उन्हे जाता है । जिला भाजपाअध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्हे हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व बताया तािा आदिवासी क्षेत्र का मसिहा बताते हुए उन्हे भाजपा की ओर श्रद्धाजंलि अर्पित की । मनोहर सेठिया ने अपने उदबोधन में उनके सानिध्य के सस्मरण सुनाते हुए कहा कि आजीवन वे भ्रष्टाचार से दूर रहे  हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्गो पर चलना होगा । दौलत भावसार ने अपने उदबोधन मेंकहा कि श्री भूरिया ने अपने राजनैतिक जीवन में एक विजन लेकर चले। वे पूरे देश के सर्वमान्य आदिवासी नेता थे । उनकी दूरगामी सोच हमे प्रेरणा देती है । जोबट के कलमसिंह कलेश ने भी स्वर्गीय भूरिया के साथ बताये पलों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से ही गाव के सरपंच के रूप् में उनसे सतत संपर्क रहा तथा वे उन्हे तीसरा पुत्र मानते थे । उनके पदचिन्हो एवं सिद्धांतों पर चल कर स्वाभिमान के साथ कभी समझौता नही करने की बात कहीं ।  पुरूषोत्तम प्रजापति ने भी उन्हे स्मरण करते हुए  जिले के विकास में उनके योगदान का जिक्र करते हुए पेसा कानून के बारे विस्तार से जानकारी दी तथा कुरितियों के निर्मूलन के लिये उनकी भूमिका का जिक्र किया ।उनके अधुरें कामों को पूरा करना ही हमारा नैतिक दायित्व है और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। श्रद्धाजलि सभा का संचालन शेलेष दुबे ने करते हुए श्री दिलीपसिंह भूरिया को बहुमुखी प्रतिभा का ऐसा नेता निरूपित किया जिनकी पूरे देश में प्रसिद्धी थी । कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखा गया । इस अवसर पर रतलाम की संगीत पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति भी दी ।  आभार प्रदर्शन प्रवीण सुराणा ने किया तथा प्रसादी का वितरण किया गया ।

किसानो, महिलाओ, युवाओ एवं गरीबो सभी के विकास के लिये सरकार वचनबद्ध है-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री कमलनाथ नें विवाह/निकाह सम्मेलन मे 700 सौ जोडो को दिया आषीर्वाद
jhabua news
झाबुआ । प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज झाबुआ जिले के प्रवास के दौरान स्थानीय पोलोटेलिक काॅलेज झाबुआ के परिसर मे आयोजित मुख्यमत्रंी कन्या/निकाह योजना अंर्तगत विवाह सम्मेलन मे स्वयं उपस्थित होकर कन्यादान कर 700 वर वधुओ को आषीर्वाद दिया एवं उन्हे फलदार पौधे भेटकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के हितग्राही किसानो को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए।आयोजन स्थन पर जिले के विकास के लिए 140 करोड 15 लाख 47 हजार लागत के निर्माण कार्याे का लोकार्पण/भूमिपूजन भी किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि किसानो, महिलाओ,युवाओ एवं गरीबो सभी के विकास के लिये सरकार वचनबद्व है। अभी सरकार ने अपने 6 माह के कार्यकाल में जनता से किये गये वादो के अनुरूप कार्य करने का प्रयास किया है। मैं सिर्फ घोषणा करने में विष्वास नही रखता मै काम करके दिखाउगा। प्रदेश के अन्नदाताओं को 2 लाख तक का कर्जा माफ करने का जो वचन दिया था, उसे मैने निभाया है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना किसानो के लिए राहत है। इस योजना मे किसानो के कर्ज माफ कर नोडयूज प्रमाण पत्र भी दिये जाएगे। फसल ऋण माफी योजना में झाबुआ जिले में प्रथम चरण में 46419 किसानो के 212.50 करोड की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। योजना का दूसरा चरण भी प्रारंभ किया जा चुका है। जिसके तहत 6930 किसानो की 49.87 करोड की स्वीकृति जारी की गई है। अब तक झाबुआ जिले के 53349 किसानो की 262.37 करोड की स्वीकृत जारी हो चुकी है। प्रदेष के नौजवानो की सोच अलग है।उनको उनकी सोच के अनुसार रोजगार की आवष्यकता है। हम युवाओ को रोजगार दिलाने का प्रयास करेंगे। प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का शुभारंभ किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत हर शहरी युवा को वर्ष में 100 दिन का रोजगार दिलाया जा रहा है।प्रदेष मे निवेष के लिए सही वातावरण दे कर उद्योगपतियो को निवेष के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा एवं उन्हे स्थानीय लोगो को रोजगार देने के लिए उनको प्रतिंबद्ध किया जाएगा। पहले उद्योगो मे स्थानीय लोगो को रोजगार नही मिलता था अब यहां लगने वाले उद्योगो मे 70 प्रतिषत स्थानीय लोगो को रोजगार दिया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र सिह बघेल, मंत्री नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मध्यप्रदेष शासन ने कहा कि गरीब कन्याओ कोे घर गृहस्थी बसाने में कोई समस्या न आये इसलिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने षपथ लेते ही मुख्यमंत्रंी कन्या/निकाह योजना मे राषि बढाकर 51 हजार रू. कर दी ताकि, नव विवाहित जोडे को कोई आर्थिक समस्या नही आये। उच्च षिक्षा मंत्री श्री जितू पटवारी, पूर्व सांसद श्री कान्तीलाल भूरीया ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने किसानो को ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदाय किये एवं अन्य योजनाओ के लाभार्थी हितग्राहियो को भी हितलाभ का वितरण किया। इस अवसर पर विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा,विधायक थांदला श्री वीरसिह भूरिया, विधायक जोबट सुश्री कलावती भुूरिया, विधायक अलिराजपंुर श्री मुकेष पटेल, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सहित जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।

इन निर्माण कार्यो का किया लोकार्पण/भूमिपूजन
प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने जिले के विकास के लिए 140 करोड 15 लाख 47 हजार लागत के निर्माण कार्याे का लोकार्पण/भूमिपूजन भी किया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के बी.टी रोड के 35 कार्यो लागत 3279.96 लाख , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के गौषाला निर्माण के 3 कार्यो लागत 88.86 लाख, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नदी पुर्नजीवन कार्य पम्पावती नदी के 655 कार्यो लागत 1701.83, लाख, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निस्तार तालाब के 26 कार्यो लागत 1127.97 लाख, प्रधानमंत्री ग्राम सडक परियोजना के मेजर ब्रिज के 4 कार्य लागत 1361.53, लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आजीविका भवन निर्माण लागत 40.00 लाख, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के नल जल योजना के 22 कार्यो लागत 1937.79 लाख, जल संसाधन विभाग के बैराज निर्माण कार्य लागत, 360.17 लाख, जल संसाधन विभाग के नाहरपुरा तालाब निर्माण कार्य लागत 360.17 लाख, नगरीय प्रषासन के सी सी रोड एवं नाली निर्माण के 15 कार्यो लागत 163.17 लाख, उच्च षिक्षा विभाग के नवीन आदर्ष महाविद्यालय झाबुआ लागत 274.94, लाख का लोकार्पण किया गया।

बच्चे प्रदेष का भविष्य है, इन्हे षिक्षित करना पहली जिम्मेदारी है-मुख्यमंत्री
स्कूल चले हम अभियान के बाद एक और अभियान स्कूल में रहो अभियान चलाया जाएगा

jhabua news
झाबुआ । प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ से प्रदेष स्तरीय स्कूल चले हम अभियान की षुरूआत करते हुए कहा  कि बच्चे हमारा भविष्य है, हमारी सबसे पहली जिम्मेदारी है कि हर बच्चा स्कूल जाए इसके लिए प्रदेष के हर नागरिक को स्कूल चलें हम अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाना है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि हर बच्चे में प्रतिभा और आगे बढने की क्षमता होती है। हर बच्चा प्रदेष और देष की कीमती पंूजी है, इसलिए हम सब लोगो को मिलकर इनके बेहतर भविष्य की चिन्ता करना होगी। वे षिक्षित हो दीक्षित हो और सर्वश्रेष्ठ नागरिक के रूप में उनका निर्माण हो इसके लिए हमें प्रदेष के प्रत्येक बच्चे को स्कूल भेजना सुनिष्चित करना होगा। हर बच्चे मे आत्म-विष्वास पैदा करें। मुख्यमंत्री नाथ ने कहा कि बच्चो को गुणवतापूर्ण षिक्षा मिले, इसके लिए षिक्षको को विषेष प्रषिक्षण दिया जा रहा है, बच्चो की पढाई में कोई बाधा न आए इसके लिए उन्हे निःषुल्क यूनिफार्म, साईकल, पुस्तक और छात्रवृति, षिष्यवृति देने जैसे सभी जरूरी कदम उठाए गए है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि बच्चो की षिक्षा पुरी हो इसके लिए स्कूल चले हम अभियान के साथ ही एक और अभियान स्कूल में रूके अभियान भी चलाने की आवष्यकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च षिक्षा मंत्री श्री जितू पटवारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र सिह बघेल, मंत्री नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मध्यप्रदेष शासन ने कहा कि बच्चे स्कूलो में अच्छे से पढाई कर पाए इसके लिए षासन द्वारा कई योजनाए संचालित की जा रही है। बस आप सभी से यह अपेक्षा है कि आप अपने बच्चो को स्कूल जरूर भेजे।स्कूल चले अभियान के कार्यक्रम स्थल पर पौेधे को पानी दे कर मुख्यमंत्री जी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेष भी दिया। स्कूली बच्चो को साइकिल,एवं किताबो का वितरण कर अच्छे से पढाई करने के लिए सिर पर हाथ रखकर आषीर्वाद दिया। कार्यक्रम में खेल एवं षिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले विद्यार्थियो को मेडल पहनाकर मंच पर सम्मानित किया।

3125 साइकिले वितरित की प्रचार रथ को दिखाई हरी झण्डी
प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के मैदान पर आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम मे 3125 साइकिले वितरित की। मैदान से सर्व षिक्षा अभियान के प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री कान्तीलाल भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा,विधायक थांदला श्री वीरसिह भूरिया, विधायक जोबट सुश्री कलावती भुूरिया, विधायक अलिराजपंुर श्री मुकेष पटेल, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सहित जनप्रतिनिधि,षासकीय अधिकारी कर्मचारी , विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: