पूर्णिया : वृद्धजन पेंशन योजना में छूटे हुए लाभार्थी के निबंधन में लाएं तेजी : बीडीओ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 जून 2019

पूर्णिया : वृद्धजन पेंशन योजना में छूटे हुए लाभार्थी के निबंधन में लाएं तेजी : बीडीओ

अमौर : मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में छुटे हुए लाभार्थियों के निबंधन में तेजी लाएं। उक्त बातें अमौर बीडीओ रघुनंदन आनंद ने प्रखंड सभागार में वृद्धजन पेंशन योजना को लेकर आयोजित प्रखंड कर्मियों की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करने के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अघिसूचित की गई है। जिसमें सभी आय वर्ग के वृद्धजन जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो और जिन्हें केंद्र/राज्य सरकार से कोई वेतन, पेंशन, पारिवारिक पेंशन या सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त न हो रहा हो। उन्हें 60-69 आयु वर्ग के लिए 400 रूपए एवं 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लिए 500 रूपए का मासिक पेंशन देय होगा। इस योजना में लाभुकों के निबंध के लिए पंचायतवार 01 जून से 30 जून 2019 तक रोस्टर तैयार कर आरटीपीएस कॉउंटर के माध्यम से आवेदन लिया जा रहा है। प्रखंड में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत अभी तक विॆभिन्न पंचायतों से कुल 1720 आवेदन लिए गए हैं। जिसमें 688 आवेदन स्वीकृत हो गया है और लाभुकों के खाते में पेंशन योजना की राशि हस्तांतरित कर दी है। शेष लाभुकों के आवेदनों की जांच चल रही है। जांचोपरांत स्वीकृति प्रदान की जाएगी। 

...प्रखंड में आवेदन देने में भवानीपुर पंचायत अव्वल, तीयरपाड़ा पंचायत सबसे पीछे :
प्रखंड में इस योजना के तहत आवेदन देने में भवानीपुर पंचायत अव्वल रहा है। इस पंचायत में अभी तक 181 लाभुकों के आवेदन सृजित किए गए हैं। सबसे खराब स्थिति तीयरपाड़ा पंचायत की है। जहां महज 09 लाभुकों ने आवेदन दिए हैं। प्रखंड में अब तक अमौर पंचायत से 63, बकेनिया बरेली से 154, बंगरा मेहंदीपुर से 138, बाड़ा ईदगाह से 97, बरबट्टा से 39, भवानीपुर से 181, विष्णुपुर से 79, डौहुआबाड़ी से 62, दलमालपुर से 59, मच्छटा से 44, मझुवाहाट से 50, पोठिया गंगेली से 75, रंगरैया लालटोली से 17, तालबाड़ी से 52, तीयरपाड़ा पंचायत से 09 आवेदन सृजित किए गए हैं। समीक्षात्मक बैठक में बीडीओ ने मुखंयमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में छूटे हुए लाभार्थियों के निबंधन में तेजी लाने, पंचायत स्तर पर योजना का प्रचार प्रसार करने तथा आमलोगों को योजना के प्रति जागरूक करने का अनुरोध किया। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक एवं प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: