नेताओं और अधिकारियों के सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की व्यापक जांच करने की जरूरत है। उनके सामाजिक-आर्थिक एवं मनोवैज्ञानिक जांच की जरूरत है।
पटना। अपराधियों पर लगाम लगाने के बदले खुद ही केशव प्रसाद ने गोली मार आत्महत्या कर ली है। यह खबर आग की तरह फैल गयी है। अभी अभी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। पटना सदर की एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह के सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली है। यह वीभत्स घटना पटना सदर एसडीओ के छज्जूबाग स्थित सरकारी आवास में घटी बतायी जाती है। मृतक का नाम केशव प्रसाद है। मृतक केशव प्रसाद पटना सदर अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह के आवास में बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात था। इस घटना की खबर फैलने के साथ ही प्रशासनिक महकमे में सनसनी मच गई है। हर कोई इस घटना के पीछे के कारण जानने को उत्सुक है। मगर अभी तक घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें