बिहार : प्रदूषण जांच की नहीं है समुचित व्यवस्था, बीमारी के शिकार हो रहे लोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 जून 2019

बिहार : प्रदूषण जांच की नहीं है समुचित व्यवस्था, बीमारी के शिकार हो रहे लोग

polution-purnia
कसबा : जिसके जिम्मे वाहनों के प्रदूषण की जांच की जिम्मेदारी हो और वही अपने कर्तव्य से मुंह मोड़ ले तो किसी अन्य से क्या उम्मीद की जाए। प्रदूषण जांच के लिए लगायी गयी मशीनें सीमित इलाकों तक ही सिमटी हुई है और जिले समेत प्रखंड में विभागीय स्तर पर प्रदूषण जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। जांच की व्यवस्था फेल हो जाने से जिले में वाहन मालिकों की चांदी कट रही है। सड़क पर खटारा वाहन वातावरण में जहर फैला रहे हैं। शहर के वातावरण को प्रदूषित करने में वाहनों की भूमिका काफी अहम है। वाहनों से निकलने वाला जहरीला धुआं लोगों को बीमार कर रहा है। इन वाहनों से शहर कितना प्रदूषित हो रहा है, इसका फिक्र प्रदूषण विभाग से लेकर परिवहन विभाग तक को नहीं के बराबर है। केवल कागजी कार्रवाई कर लोगों को सचेत करने की जिम्मेदारी निभा रहे परिवहन विभाग भी अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह से मुंह मोड़ चुका है। नतीजतन शहर में दमा, चर्मरोग और खांसी के मरीजों की संख्या में भी दिनों दिन इजाफा होता जा रहा है। ऐसा तब है जबकि मोटर वेहिकल एक्ट की धारा 115(2) के अनुसार हर छह महीने पर प्रदूषण जांच कराना अनिवार्य है। वाहनों के प्रदूषण जांच नहीं कराने पर एक हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान भी एक्ट में किया गया है। बावजूद इसके जांच की पूरी व्यवस्था ही यहां लचर दिखती है। प्रत्येक वाहन के लिए अलग शुल्क निर्धारित है। विभागीय स्तर पर वाहनों के प्रदूषण जांच के लिए अलग अलग शुल्क निर्धारित है। सबसे कम शुल्क दोपहिया वाहनों की जांच के लिए निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार तीन पहिया, चारपहिया तथा मध्यम मोटर यान तथा भारी मोटर यान के लिए भी शुल्क निर्धारित लेकिन जांच की प्रक्रिया नगण्य है। इस संबंध में कसबा प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी का कहना है कि इसके लिए विभागीय अधिकारियों से बात की जाएगी। ताकि वाहन प्रदूषण से ग्रसित लोग परेशान न हो।

कोई टिप्पणी नहीं: