बिहार : बुधवार 12 जून को सुबह 8 बजे से चर्च में मिस्सा पूजा होगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जून 2019

बिहार : बुधवार 12 जून को सुबह 8 बजे से चर्च में मिस्सा पूजा होगी

रंजीत लौरेंस नहीं रहे
ranjit-laurence-no-more
पटना,11 जून। आज झारखंड से बिहार में खबर आयी। अब हमलोगों के बीच में रंजीत लौरेंस नहीं रहे। पटना के विख्यात नोट्रे डेम एकेडमी में कार्यरत रंजीत लौरेंस गर्मी की छुट्टी बिताने धनबाद के बेरमो में गए थे। वहां पर बेरमो में स्थित ढोड़ी माता की यात्रा करने भी गए थे। लालपनिया भी घुमने गए थे। इस बीच रंजीत लौरेंस को जोरदार दिल का दौरा पड़ा। हाॅस्पीटल जाते-जाते दुनिया को छोड़ गए। इस तरह की खबर सुनकर लोग आश्चर्यचकित हो गए। हमलोग नौजवान रंजीत लौरेंस को दिए। इसकी पूर्ति असंभव है।  बताते चले कि लाइव आर्यावर्त के संवाददाता आलोक कुमार के रंजीत लौरेंस सूचक भी थे। इस बीच जानकारी मिली है झारखंड से रंजीत का पार्थिव शरीर पटना आ गया है। उनका घर शिवाजी नगर बगीचा में है। यहां पर से पार्थिव शरीर को कल प्रेरितों की रानी ईश मंदिर लिया जाएगा। कल बुधवार 12 जून को सुबह 8 बजे से चर्च में मिस्सा पूजा होगी। इसके बाद ईसाई धर्मरीति के अनुसार रजीत लौरेंस का पार्थिव को कुर्जी कब्रिस्तान में दफन कर दिया जाएगा। झारखंड विधानसभा के एंग्लो इंडियन समुदाय के प्रतिनिधि विधायक ग्लेन जोसेफ गोलस्टेन ने कहा कि यह जानकर बहुत दुख और हैरानी हुई कि रंजीत लॉरेंस का निधन हो गया। वह इतने अच्छे इंसान थे। शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। भगवान उसे शाश्वत आराम दे, उसकी आत्मा को शांति मिले। अलीशा आल्फ्रेड कहती हैं कि कल 10 जून को रंजीत लौरेंस भइया और भाभी से मुलाकात हुई थी। हमलोग आपलोगों का वास्तव में याद करते हैं। भइया ...यह यकीन नहीं हो रहा है कि अब आप नहीं रहे। कल भइया आपलोग लालपनिया घुमने आये थे... मुझे क्या मालूम कि भइया से आखिरी मुलाकात हो रही हैं। काफी विचलित हो गयी हूं। कुर्जी पल्ली के पूर्व पल्ली पुरोहित फादर रेमंड केरोबिन के साथ 250 से अधिक रंजीत के चाहने वालों ने श्रद्धांलजि अर्पित की है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह, बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह, नोट्रे डेम एकेडमी में कार्यरत सहकर्मी अजय फ्रांसिस आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है। संजय सेबेस्टियन ने कहा बहुत ही चैंकाने वाली दुखद खबर आज सुबह सुनाई दी ,,,, सर्वशक्तिमान भगवान के साथ रणजीत के स्वर्ग में जगह दे सकते हैं। रेमंड पास्कल, मनोज पास्कल,राजेश पॉल, मनीष लकड़ा, संदीप रेमी, अनीता विलियम्स, दीप कुमार, शमीन डोमिनिक ने हार्दिक संवेदना!शोक संतप्त परिजनों के लिए प्रार्थना की।पंकज पास्कल, आनंद कुमार पीटर साह, रंजीत हेनरी आदि श्रद्धांजलि दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: