पूर्णिया जंक्शन पर टिकट जांच अभियान से यात्रियों में हड़कंप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 जून 2019

पूर्णिया जंक्शन पर टिकट जांच अभियान से यात्रियों में हड़कंप

search-on-purnia-station
पूर्णिया : कटिहार से जोगबनी तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में रविवार को सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। जिससे बिना टिकट के सफर करने वाले यात्रियों में हडकंप मच गई। बताया जा रहा है कि कटिहार जोगबनी रूट में कुछ दिनों से ट्रेन में यात्रियों की भीड़ रहती है। लेकिन टिकट यात्रियों की संख्या के हिसाब से खपत नहीं होने से यह अभियान चलाया गया है। टिकट जांच कर रहे एक टीटीई ने बताया कि कटिहार जोगबनी रूट में बिना टिकट के यात्रा करने की लगातार शिकायत मिल रही थी। कटिहार रेल मंडल में नव पदस्थापित डीआरएम समित सरकार को आने के बाद शनिवार को पूर्णिया जंक्शन का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने नियमित रूप से टिकट जांच का निर्देश जारी किए है। वहीं पूर्णिया जंकशन पर सुबह 7:30 बजे कटिहार से जोगबनी जाने वाले पैसेंजर ट्रेन पहुंचते ही करीब एक दर्जन से अधिक टीटीई ट्रेन से नीचे उतरे और प्लेटफार्म पर टिकट जांच करने लगे। यह देखते ही बिना टिकट के यात्रियों में हड़कंप मच गई और लोग बचने के लिए इधर उधर भागने लगे। करीब एक दर्जन से अधिक बिना टिकट के यात्रियों को जांच अधिकारियों ने धर दबोचा। जिसमें जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया और दो लोगों ने जुर्माना नहीं भरने से उसे कटिहार रेल मंडल चालान कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: