बिहार : सड़क पर उतरकर ट्रांसजेंडर ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत लोगों को सुरक्षा संबंधी पाठ पढ़ाएं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 जून 2019

बिहार : सड़क पर उतरकर ट्रांसजेंडर ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत लोगों को सुरक्षा संबंधी पाठ पढ़ाएं

लायन्स क्लब पटना के तत्वावधान में ट्रांसजेंडर सड़क पर उतरे। राजधानी के दिल डाकबंगला रोड पर नीला और गोल्डन ड्रेस पहन रखी थीं ट्रांसजेंडर। एक कतार में खड़ी होकर आवाजाही करने वाले लोगों को ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘ कार्यक्रम के तहत सबक सीखाने लगी। प्राणतोष कुमार दास ।ट्रांसजेंडर समुदाय की तरफ से रेशमा प्रसाद के नेतृत्व में डिंपल जैसमिन अमृता रानी लक्ष्मी संगीता सोमा आदि सामाजिक दायित्व निर्वाह करने के लिए मौजूद थे।
security-lession-for-trans-gender-bihar
पटना,10 जून। आज सोमवार को सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करने सड़क पर उतरी हैं ट्रांसजेंडर। ये लोग गैर सरकारी संस्था हमसफर से जुड़ी हैं। इन लोगों ने लोकसभा के चुनाव के समय में जागरूकता अभियान चलाएं। इनलोगों के प्रभावशाली कार्यों से प्रभावित होकर लायन्स क्लब पटना ने भी सहयोग लेना शुरू कर दिया है। लायन्स क्लब पटना के बैनर तले ट्रांसजेंडर सड़क पर उतरे। सड़क पर उतरकर ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत लोगों को सुरक्षा संबंधी पाठ पढ़ाने लगे। द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब लायंस क्लब ऑफ पटना सेन्टनियल की अध्यक्ष सरीता केडिया ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार हर साल सड़क दुर्घटनाओं में 1 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है। वहीं करीब 2 लाख से भी अधिक लोग घायल एवं अपंग हो जाते हैं। यह सब ज्यादातर दुर्घनाएं वाहन चालकों की लापरवाही, चुक तथा नियम एवं कायदोयन्स की अनदेखी के कारण होती है। इसके आलोक में आज लायन्स क्लब आॅफ पटना सेन्टनियल पटना शहर में इस संवेदनशील विषय पर वाहन चालकों में जागरूकता पैदा करने एक लिए अनोखा रोड शो आयोजित की है। यह सब संभव हो सका है। समाज के उपेक्षित तबका जिन्हें हम किन्नर ट्रांसजेंडर कहते हैं, सामाजिक परिवेश में अभी तक जिन्हें वह स्थान नहीं मिला है जिसका वह अधिकारी है, इन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी बेहतरीन काम से खुद को साबित किया और उपलब्धियां हासिल किए है। प्रशासनिक अधिकारियों एवं क्लब के पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रबुद्ध किन्नर की एक टीम इस रोड शो में पटनावासियों को यातायात नियमों का पालन के लिए जागरूक की हैं। वहीं उनके द्वारा समीक्षा और सुझाव भी प्रस्तुत की गयी। इस कार्यक्रम में पटना शहर के कई गणमान्य लोगों के साथ प्रबुद्ध समाज सेवक क्लब के वरिष्ठ अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग मिला। लायन्स क्लब पटना के तत्वावधान में ट्रांसजेंडर सड़क पर उतरे। राजधानी के दिल डाकबंगला रोड पर नीला और गोल्डन ड्रेस पहन रखी थीं ट्रांसजेंडर। एक कतार में खड़ी होकर आवाजाही करने वाले लोगों को ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘ कार्यक्रम के तहत सबक सीखाने लगी। ट्रांसजेंडर समुदाय की तरफ से रेशमा प्रसाद के नेतृत्व में डिंपल जैसमिन अमृता रानी लक्ष्मी संगीता सोमा आदि सामाजिक दायित्व निर्वाह करने के लिए मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: