सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 जून 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जून

चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज ने की आयोजन समिति गठित  भव्य रूप से निकाली जाएगी भगवान जगदीश की रथ यात्रा 

sehore news
सीहोर। अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज की जिला स्तरीय बैठक रविवार को कार्यमंगलम परिसर में आयोजित की गई। जिला पदाधिकारियों ने युवा कार्यकर्ताओं की सहमति से भगवान जगदीश की रथ शोभायात्रा आयोजन समिति का गठन किया। इस दौरान सामाजिक विकास और संगठनिक प्रगति को लेकर विशेष चर्चा की भी की गई।  भगवान जगदीश जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के वरिष्ठजनों ने बैठक का शुभारंभ किया। तत्पश्चात वरिष्ठजनों का यु़वाओं के द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। जिला मुख्यालय पर निकाले जाने वाले भव्य भगवान जगदीश के चल समारोह रथ शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। सर्वसहमति से रथ यात्रा आयोजन समिति सरंक्षक मंडल में सुनील वर्मा, संजय वर्मा, रामप्रकाश चौधरी, मंगलेश सरंपच, सतीष सुनानिया, नरेंद्र सरपंच, संयोजक मंडल में हिरदेश पटेल, भगवान सिंह, ठाकुर प्रसाद,  अजय पटेल, रामचंद्र समिति अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रेमनारायण, महामंत्री मोहन पटेल, प्रवेश वर्मा, उपाध्यक्ष आकाश वर्मा, सचिव वर्मा, महासचिव शेलेंद्र पटेल, सचिव निलेश पटेल, डब्लू पटेल, मीडिया प्रभारी सचिन वर्मा, नीरज वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी अक्षय पटेल, व्यवस्थापक सचिन पटेल, सीहोर शहर प्रभारी शुभम पटेल, हिमाशु वर्मा, ग्रामीण प्रभारी सुरेंद्र चौधरी, कृष्णकांत पटेल हेमंत वर्मा, इछावर प्रभारी आष्टा प्रभारी मनोज वर्मा, को चुना गया। बैठक के दौरान समाजसेवी  सुनील वर्मा, राजू वर्मा, अखलेश वर्मा, रामचंद्रर के द्वारा रथ यात्रा के लिए नगद राशि भेंट की गई। बैठक में समाजध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल, राम सिंह, मडलोई, प्रफुल, दीपक, जीवन, जितेंद्र, अमित, संदीप आदि सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधु  मौजूद रहे। 

जिले के दसों प्रखंड़ों मेंं मनाया जाएगा अखंड भारत दिवस  विश्वहिन्दू परिषद की जिला बैठक में लिया गया है निर्णय 
मंडलों ने एकत्रित की लक्ष्य से अधिक धर्मरक्षा निधि 
sehore news
सीहोर। भारतीय संस्कृति के संरक्षण और धर्म रक्षा के लिए विश्वहिन्दू परिषद बजरंगदल के जिला और खंड प्रखंड के पदाधिकारियों ने लक्ष्य से अधिक निधि जिले से एकत्रित की है। विश्व हिन्दू परिषद आगामी १४ अगस्त को जिले के दसों प्रखंड़ों में अखंड भारत दिवस भी शोर्य और भगवाध्वजों के साथ विशाल चल समारोह निकाल कर मनाएगा। बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा को और भी अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सिद्ध पुर की जिला बैठक रविवार को त्यागी बाबा के आश्रम में आयोजित की गई। प्रांत पदाधिकरी अजीत शुक्ला एवं राजेंद्र टाक जिला अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मां ने श्रीरामदरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने संगठन के द्वारा संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने अखंड़ भारत दिवस को मनाने के लिए पदाधिकारियों के समक्ष रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रांत पदधिकारियों ने बैठक में सम्मिलित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने के टिप्स दिए। जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने धर्म सुरक्षा निधि लक्ष्य के अनुसार संग्रहित करने पर खंंड प्रखंड के पदाधिकारियों को आभार व्यक्त किया। जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाह जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मां जिला संयोजक विवेक  राठौर जिला कोषाध्यक्ष पंडित मोहित पाठक जिला गोरक्षा प्रमुख जितेन्द्र नरोलिया जिला समरसता प्रमुख डॉ गगन नामदेव जिला सह मंत्री कमलेश  कूकनदा ने भी अपने विचार रखे। बैठक में प्रमुख रूप से नगर मंत्री यग्गेश शेव संयोजक आशीष कुशवाहा, नगर गौरक्षा प्रमुख महेंद्र सोलंकी, सीहोर ग्रामीण अध्यक्ष महेश मेवाड़ा मंत्री कमल परमार उपाध्यक्ष राम सिंह धनगर श्यामपुर प्रखंड आशीष सिसोदिया मंत्री मोहन भाटी गुलाब प्रजापति इछावर प्रखंड अध्यक्ष मंगलेश  वर्मा, संयोजक अजय वर्मा, जावर प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह  ठाकुर, संयोजक राकेश  ठाकुर, खाचरोद प्रखंड अध्यक्ष रेवाशंकर  जाट, एवं देवीपुरा प्रखंड से राजेश राजपूत सहित अन्य सभी दायित्व वान पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने किया मानसिक पुर्नवास केन्द्र निर्माण स्थल का अवलोकन 

sehore news
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री (भारत सरकार) श्री थावरचंद गेहलोत रविवार को सीहोर पहुंचे जहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। सीहोर में भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर बनने वाले राष्ट्रस्तरीय मानसिक पुर्नवास केन्द्र के निर्माण स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने पानी, बिजली आदि की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता से चर्चा की।  मंत्री श्री गेहलोत ने कलेक्टर से निर्माण स्थल एवं पुर्नवास केन्द्र में पानी, बिजली व अन्य सुविधाओं की जानकारी हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी चर्चा की। उन्होंने निर्माण कार्य शीघ्र शुरु किये जाने के लिए स्थल पर उपस्थित सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों एवं इंजीरियर्स को निर्देशित किया। इस अवसर पर विधायक सीहोर श्री सुदेश राय, विधायक इछावर श्री करन सिंह वर्मा, सांसद देवास श्री महेन्द्र सिंह सौलंकी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रचना बुधौलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आज

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक 24 जून को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि बैठक में जिन विषयों पर चर्चा करना है उसका एजेण्डा कर्मचारी संघो के पदाधिकारियों द्वारा बैठक में साथ लायें। एजेण्डा में कर्मचारी हितों की मांग रखी जाए तथा शासन द्वारा निर्धारित मान्यता प्राप्त संगठन के पदाधिकारी/अधिकृत प्रतिनिधि ही बैठक में उपस्थित हों।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रभारी मंत्री
आज समस्त शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्ड्री संस्थाओं में आयोजित होगा प्रवेशोत्सव
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जून को जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री संस्थाओं में नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के अवसर पर प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा। नवीन सत्र में संस्था में प्रवेश लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश के शैक्षिक वातावरण को उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा एवं विशेष कार्यक्रम संस्थाओं में आयोजित किये जाएंगे जिसमें छात्र एवं छात्राओं को भयमुक्त एवं शैक्षिक वातावरण तैयार कर उन्हें शिक्षा की जानकारी प्रदान की जाएगी। जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम शासकीय हाईस्कूल पचामा में दोपहर 1 बजे से आयोजित होगा जिसमें सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील शामिल होकर छात्र एवं छात्राओं से सीधे संवाद करेंगे। प्रभारी मंत्री मध्यप्रदेश शासन की ओर से छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठयपुस्तक एवं सायकल का वितरण करेंगे।   

शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने को लेकर जिला परिवहन अधिकारी दिए निर्देश 

शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए 24 जून को स्कूल प्रारंभ हो रहे हैं। स्कूल बच्चों का सुरक्षित परिवहन सुनिश्चत करने के लिए‍ जिला परिवहन अधिकारी श्री अनुराग शुक्ता द्वारा स्कूल संचालकों एवं पालकों को निर्देश दिए गए है। जिला परिवहन अधिकारी श्री शुक्ला ने निर्देशित किया है कि बच्चों के माता-पिता स्वयं स्कूल वाहन को निरीक्षण करें और यह संतुष्टि करें कि वाहन में समस्त सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है या नहीं। साथ ही वाहन चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज हैं अथवा नहीं। एलपीजी से संचालित वाहन का प्रयोग स्कूल बच्चों के परिवहन के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित है। अभिभावक एलपीजी से संचालित किसी भी वाहन में बच्चों को स्कूल न भेजें। अभिभावक मारूती वेन से बच्चों को स्कूल न भेजें तथा ऐसे किसी भी वाहन से बच्चे को न भेजें जो डबल फ्यूल से संचालित हो। ऑटो में 5 छोटे (12 वर्ष से कम) अथवा 3 बड़े (12 वर्ष से से अधिक) बच्चों को न बैठाएं। ऑटो में बच्चों को कदापि आगे वाहन चालक के पास न बैठाएं। स्कूली बच्चों को ले जाते समय उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर से जारी निर्देशों का पालन अनिवार्यता से किया जाए। अभिभावक स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चे को स्कूल परिसर में ऐसे सुरक्षित स्थान पर ही वाहन में बैठाया व चढ़ाया जाए जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हों। यदि कोई भी वाहन चालक स्कूली बच्चों का असुरक्षित ढंग से परिवहन कर रहा है तो उस समय उसका फोटो खींचकर तथा वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर नोटकर जिला परिवहन अधिकारी श्री अनुराग शुक्ला के मोबाईल नंबर 9644631358 या सूबेदार ट्रेफिक श्री देवनारायण पांडे-7049128338 एवं आष्टा के लिए सुश्री प्राची राजपूत 7049128744 पर सूचना दे सकते हैं। 

कृषक ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन

सहायक कृषि यंत्री सीहोर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019-20 में कृषि यंत्रों एवं सिंचाई उपकरणों के क्रय पर अनुदान दिये जाने के लिए कृषकों से ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल अन्तर्गत ऑनलाईन आवेदन लिए तिथियां निर्धारित की गई हैं।   कृषक रेज्ड बेड प्लांटर स्वचलित राइस ट्रांसप्लांटर(चार कतार), रेज्ड बेड प्लांटर विथ इंक्लाइंड प्लेट एंड शेपर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रील, जीरो टिलेज सीड कम फर्टिलाइजर ड्रील, सीड ड्रील रोटोवेटर, रिवर्सिबल हाइड्रोलिक प्लाउ(2) हेप्पी सीडर के लिए 24 जून दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन आवदेन जमा कर सकते हैं। इसी प्रकार ट्रेक्टर, पॉवर टिलर (8 बी.एच.पी. से अधिक) के लिए 25 जून दोपहर 12 बजे से तथा स्प्रिंकलर सेट, पंप सेट, पाईप लाईन सेट एवं रेनगन के लिए 27 जून को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।  उन्होंने बताया कि जो किसान कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सामाग्री का क्रय कर अनुदान का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वे अपना आवेदन किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर अन्य कियोस्क अथवा सामग्रियों के पंजीकृत डीलरों के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। इस योजना के अनतर्गत व्यक्ति के परिचय के संबंध में आधार कार्ड, संवर्ग (सीमांत, लघु, सामान्य) जमीन के कागज-बी 1 खसरा एवं जाति संबंधित लगने वाले दस्तावेज आवश्यक हैं।  कृषक dbt.mpdage.org पर आवेदन प्रस्तुत करें। आवेदन पंजीकृत होने के पश्चात पंजीकृत डीलर सूची से डीलर का चयन करें। डीलर चयन करने के उपरांत आवेदन क्रय स्वीकृति के बाद यंत्र क्रय करें। भौतिक सत्यापन अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान दस्तावेज एवं यंत्र सत्यापित करवाएं। पात्रता सही पाए जाने पर अनुदान भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। निर्धारित नियम एवं शर्तों की अधिकारी जानकारी आवेदन के संबंध में समस्या होने पर संबंधित कार्यालय सहायक कृषि यंत्री या उपसंचालक कार्यालय से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

धान की सीधी बुवाई से समय, पानी, मजदूर एवं ईंधन की बचत

धान की सीधी बुवाई किसान अपने खेत में कर सकते है। खरीफ के मौसम की धान को सुखी सीधे सीड ड्रिल से बुवाई कर सकता है एवं इसके लिये एक निश्चित गहराई पर बोनी करनी होगी। किसान इस विधि से बोनी करके समय पर बुवाई कर सकते है इस विधि में अन्य विधियों की तुलना में बोनी में कम समय लगता है जिससे समय की बचत होती है तथा सीधी बुवाई विधि में खेत में पानी भरकर नहीं रखना होता है जिससे पानी की भी बचत होती है। इस विधि द्वारा बुवाई बरसात होने के पूर्व पूर्ण कर लेने चाहिए, किसान इस विधि को अपना कर खरीफ की धान की बुवाई कर सकते है एवं इस तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के लिए जिले के किसान कृषि विज्ञान केंद्र पर भी संपर्क कर सकते है। जिससे धान की सीधी बुवाई तकनीक अपनाने में कोई तकनीकी परेशानी का सामना न करना पड़े।

पिता की स्मृति में बेटियों ने रेल यात्रियों को बांटा शरबत 

sehore news
सीहोर। रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेट फार्म पर रविवार को फादर्स डे को सार्थक करते हुए बेटियां ने पिता की पावन स्मृति में यात्रियों को शीतल शरबत का वितरण किया। मंडी क्षेत्र के जनता कॉलोनी में निवासरत वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय अजय कुमार सुलोदिया का दो वर्ष पूर्व स्भाभविक दहवासन हो गया था। स्वर्गीय सुलोदिया को अपनी बेटियों से काफी स्नेह था। बेटियों रचना और अर्चना ने पिता की स्मृति में परिवार की काजल, रिंकू, हिमानी, अंजली, मुस्कान, आयूशी, कशीश, महक, नूतन, राजेश्वरी, प्रभा सहित राजवीर, गौरव हेंमत प्रफुल, शंकर, हरिशंकर, अभिषेक के साथ दोपहर में मालवा एक्सप्रेस, भोपाल पेंसेंजर में बैठे और प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों को शरबत का वितरण किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: