सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 जून 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जून

बलाई समाज ने की परिचय सम्मेलन की समीक्षा  उत्कृष्ठ विद्यार्थियों का किया जाएगा सम्मान 
समाज की जिला बैठक में लिया गया सर्वसहमति से निर्णय  
sehore news
सीहोर। सीवन नदी स्थित मालवीय बलाई समाज धर्मशाला में समाज की बैठक मंदिर समिति अध्यक्ष रामकिशन मालवीय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। भव्य रूप से सफल हुए युवक युवती परिचय सम्मेलन की समीक्षा की गई । युवक युवती परिचय सम्मेलन के जिलाध्यक्ष राजेश मालवीय द्वारा लेखा-जोखे रखा गया। मौजूद समाज जनों के द्वारा सराहना की गई। बैठक में कक्षा 10वी, 12वी में अच्छे प्रतिशत से पास हुए विद्यार्थियों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया। सम्मान समारोह में ७५ प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले समाज के विद्यार्थियों का सम्मान ७ जुलाई रविवार सुबह ११ बजे धर्मशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम के द्वारा किया जाएगा। पात्र विद्याथर््िायों को पहले समिति के पास अपना पंजीयन कराना होगा। ट्रेड यूनियन के अनार सिंह मालवीय ने बताया की  बहुजन क्रांति मोर्चा की परिवर्तन यात्रा जो 26 जून से लगातार 6 महीने 180 दिन पूरे भारत देश मे ईवीएम के विरोध में निकाली जा रहीं है। अगस्त महीने में यह यात्रा सीहेार आ रही है। परिवर्तन यात्रा का समर्थन करने का भी बैठक में निर्णय लिया गया।  बैठक में कबीरपंथी अध्यक्ष मुन्ना लाल मालवीय, वरिष्ठ समाजसेवी मदन लाल मालवीय, कन्हैया लाल मालवीय, देवकरण  मालवीय, कमल मालवीय कवि, डॉ अशोक मालवीय, डॉ के.सी बालोदिया, एडवोकेट  मनोज मालवीय, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष राजेश मालवीय, भारत मुक्ति मोर्चा जनम सिंह परमार,बहुजन क्रांति मोर्चा जिला संयोजक जितेन्द्र मालवीय, मदनलाल भदोरिया  रामस्वरूप मालवीय,  फुल सिंह मालवीय, द्वारका प्रसाद मालवीय, रूप सिंह मालवीय,भागीरथ मालवीय, संजय मालवीय, छगन लाल मालवीय,धन सिंह मालवीय सहित अन्य समाजबंधु मौजूद रहे। 

छालकी में तार फेंसिंग कर किसानों का रास्ता किया बंद  परेशान ग्रामीणों को दी जा रहीं है मारपीट की धमकी 

sehore news
सीहेार। सैकड़ों ग्रामीणों का आम रास्ता दंबगों ने बंद कर दिया है। किसानों को मारपीट की धमकी देकर सार्वजनिक रास्ते पर तार फेंसिंग भी अतिक्रमणकर्ताओं के द्वारा कर दी गई। जिस से किसान हैरान परेशान है किसान खेतों में पहुंचकर बोवनी कार्य नहीं कर पा रहे है रास्ता बंद होने से विवादित स्थिति निर्मित हो रहीं है।  इछावर तहसील के ग्राम छालकी के किसान मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर अजय गुप्ता को सार्वजनिक आम रास्ते पर तार फेंसिंग कर  अतिक्रमण करने और रास्ता रोकने वाले दंबग लोगों की निखित शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया की एक वर्ष पूर्व भी रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने  सहित अतिक्रमणकर्ता मनोहर, कुमेर सिंह, ज्ञान सिंह पर सख्त कार्रवाहीं करने की मांग प्रशासन से की गई थी लेकिन स्थानीय प्रशासन तहसीलदार  ने इस मांग को ठंडे बस्ते में डाल दिया। रास्ते को लेकर हर दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रहीं है। ग्राम के बाबूलाल, कैलाश, मुकेश, चेतन नारायण, शंकर सिंह, मोहन, देवकरण, करण सिंह, हरिनारायण, अजय सिंह, लाड़ सिंह, धमेंद्र वर्मा, रघुनंदन, जैनपाल  सिंह, प्रेमनारायण, कांता प्रसाद, राकेश, चंदर सिंह, प्रेम सिंह, महेश बाबूलाल वर्मा, गोपाल प्रसाद, जगदीश प्रसाद, कृपाल सिंह आदि किसानों ने आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की मांग प्रशासन से की है। 

गुलाबी साड़ी पहनकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन   बेरोजगार हो जाएंगी समूह से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं  
पंचायत का आवंटित भवन यथावत रखने की मांग  कांकडख़ेड़ा ग्राम पंचायत का है पूरा मामला 
sehore news
सीहोर। वर्षो से संचालित महिला स्व सहायता समूह से सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं जुड़कर रोजगार प्राप्त कर रहीं है। प्रगतिशील महिला समूह को कांकडख़ेड़ा ग्राम पंचायत के द्वारा सिलाई कढ़ाई बुनाई सहित अन्य रोजगारोंमुखी कार्य की ट्रेनिंग और निर्माण के लिए भवन आवंटित भी किया है। सरकारी स्कूल कांकडखेड़ा के शिक्षक ने ग्राम पंचायत से स्कूल संचालन के लिए उक्त पंचायत के भवन की मांग की है। समूह की सैकड़ों महिलाओं ने पहले जनपद पंचायत इछावर में आपत्ति दर्ज कराई नतीजा सिफर रहा। ग्राम पंचायत ने भवन का आंवटन स्कूल को नहीं रोका । जिस के बाद मंगलवार को तय यूनिफार्म गुलाबी साडं़ी पहनाकर सैकड़ों समूह की महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची। महिलाओं ने समूह के द्वारा सरकारी भवन की उपयोगिता और समूह के द्वारा किए जा रहे रोजगारों से कलेक्टर अजय गुप्ता सहित एडीएम विनोद चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओं अरूण कुमार विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर रवि वर्मा को अवगत कराया। महिलाओं ने प्रशासन से स्कूल के लिए अन्य भवन स्वीकृत करने और ग्राम पंचायत के द्वारा  समूह को आवंटित भवन स्थावत रखने की मांग की। कलेक्ट्रेट पहुंची माया बाई, हेमलता बाई, शीला बाई, धापू बाई, रितू बाई, मंजू बाई, संगीता बाई, सूनिता बाई, प्रेम बाई, सरीता बाई, संगीता बाई, इमरत बाई, प्रेमलता बाई लीला बाई, सोमा बाई, सुशिला बाई, रामकुवंर, राजकुवंर, तेजू बाई, पेप कुवंर बाई, बीना बाई अंजू बाई, रीना बाई, ओमकुवंर बाई धनू बाई, राधा बाई, उर्मिला बाई, रामकली बाई, सीमा बाई, राजकुंवर, सावित्रि बाई कुंती बाई, रजनी बाई, मनीषा बाई जसोदा बाई, सौरम बाई, गायत्री बाई, सत्तर बाई, मुन्नी बाई, रीता बाई, अनिता बाई ममता बाई, कांता बाई, कविता बाई, पार्वती बाई, सुकुनतला बाई सीता बाई, दीक्षा बाई आदि ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। 

राजस्व मंत्री अचानक पहुंचे सीहोर, किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण   

sehore news
राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत मंगलवार को अचानक सीहोर पहुंचे। सीहोर में उन्होंने तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री राजपूत ने तहसील कार्यालय की विभिन्न नस्तियों की जांच की, लंबित प्रकरणों के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिये। उन्होंने अव्यवस्थाओं के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी सहित अन्य राजस्व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

सात दिवस में दें किराया, अन्यथा दुकानें होंगी जब्त - कलेक्टर
रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न
sehore news
रोगी कल्याण समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में जिला ट्रामा सेंटर में आयोजित की गई। बैठक में समिति सचिव डॉ भरत भूषण आर्य, समिति सदस्य श्री अखिलेश राय, श्री सुरेश साबू सहित अन्य अधिकारी सदस्य उपस्थित थे।  बैठक में कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय परिसर में निर्मित दुकानों का किराया न देने वाले बकायादारों को सात दिवस का समय दिया है। यदि सात दिवस के भीतर किराया नहीं चुकाया गया तो प्रशासन द्वारा दुकानें कब्जे में ले ली जांएगी। बकायादारों में सुशील ताम्रकार-राशि 26835, अंतिम राय-राशि 61250, अय्यूब अंसारी-राशि 6445, देवेन्द्र सिंह राजपूत-राशि 3630, जमनाप्रसाद-राशि 3630, मोहनलाल माहेश्वरी-राशि 11275, अखिलेश वर्मा-राशि 38599, मुकेश राय-राशि 1128, ओमप्रकाश तलरेजा-राशि 1128, प्रमोद राय-राशि 1128, आनंदसिंह राजपूत-राशि 1128, अशीष पचौरी-राशि5640, तीरथ सिंह दांगी-राशि 2560, जितेन्द्र सिसोदिया-राशि 2256, फूलचंद सलूजा-राशि 2904, प्रशांत राय-राशि 3630, योगेश शर्मा-राशि 5324, घीसीलाल वर्मा-राशि 5324, प्रमोद राय-राशि 6625, मुकेश राय-राशि 3630, उर्मिला गुप्ता-राशि 2651, महेश राय-राशि 6050, विष्णू राय-राशि 6050, जीआर जायसवाल-राशि 4810, मोहनलाल राय-राशि 3630, मूकेश मालवीय-राशि 3996 जीतमल परमार-राशि 1816, शैलेन्द्र राय-राशि 2997 शामिल हैं।  कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को बाजार मूल्य अनुसार दुकानों का किराया निर्धारित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने 50 नई बैंच, मरीजों एवं उनके परिजनों को बैठने के लिए क्रय करने की अनुमति प्रदान की। समिति सदस्य श्री अखिलेश राय द्वारा भी 50 बैंच अस्पताल को दी जाएगी। बैठक में माड्यूलर किचिन निर्माण, अनुपयोगी सामग्री की नीलामी आदि पर कलेक्टर ने स्वीकृति प्रदान की।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए जनसुनवाई में प्राप्त, आवेदनों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश

sehore news
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जनसुनवाई के दौरान एक महिला को अपने बीमार पति को लेकर पहुंची जिसे कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा तत्काल इलाज के लिए डॉ भरत भूषण आर्य के पास भेजते भर्ती करने को कहा। इसी प्रकार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 108 आवेदन प्राप्त हुए। आर्थिक स्थिति खराब होने पर मदद हेतु, अतिक्रमण, राशनकार्ड, रजिस्ट्री विवाद, मकान हेतु विवाद, जल की समस्या, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने हेतु, जैसे समस्याएं शामिल हैं। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमर सत्य गुप्ता सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

आज मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 

26 जून को नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य उन प्रभावों को सशक्त करना है, जिससे नशीले पदार्थों व नशीली दवाईयों से मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके।  सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण उपसंचालक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी शिक्षा केन्द्र, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला खेज एवं युवा कल्याण समिति, समस्त नगरपालिका एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, प्राचार्य महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, शासकीय महिला आईटीआई अधीक्षक, डीन आरएके महाविद्यालय, समन्वय जन अभियान परिषद सीहोर एवं गायत्री शक्तिपीठ प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि जिला जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत स्तर पर नशामुक्ति वातावरण बनाने के लिए रैली/दौड़ का आयोजन किया जाए। रैली/दौड़ शहर के अलग-अलग स्थानों से निकालकर एक मुख्य सभास्थल पर समाप्त की जाए। विद्यालय और महाविद्यलयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं, सेमीनार तथा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए। व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। नशे से पीड़ितजनों का उपचार, परामर्श के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाए। कलापथक दल/सांस्कृतिक कलामंडिलियों द्वारा नाटक, गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।

मदरसों के नवीनीकरण हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून तक 

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र. मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा सत्र 2019-20 में मदरसों के नवीनीकरण हेतु ऑनलाईन आवेदन की सुविधा एमपी ऑनलाईन के अधिकृत पोर्टल पर 30 जून तक पुन: उपलब्ध कराई गई है। समस्त मान्यता प्राप्त नवीनीकरण से शेष रहे मदरसे इस अवधि में ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। अनुदान प्राप्त मदरसों द्वारा यदि बोर्ड से नवीनीकरण नहीं करते हैं तो उन्हें प्राप्त होने वाला अनुदान व अन्य शासकीय सुविधा देना संभव नहीं हो सकेगी।

अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि में वृद्धि  

राज्य सरकार ने रबी 2018-19 एवं खरीफ 2018 के लिए अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि को 30 जून कर दिया है। सहकारिता विभाग द्वारा समस्त प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं (पैक्स) को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: