बेगूसराय : अपनी जान की परवाह किये बिना एक बहन ने बचाई भाई की जान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 जून 2019

बेगूसराय : अपनी जान की परवाह किये बिना एक बहन ने बचाई भाई की जान

sister-save-brother-life
अरुण कुमार (आर्यावर्त) भाई-बहन के रिश्तों पर न जाने कितने कविता-कहानी एवं फिल्म बनाए गये। इन्ही फिल्मों को प्रमाणित करती घटना बछवाडा़ में देखने को मिला।जहां एक बहन अपने भाई को बचाकर अपनी जान गंवा बैठी।बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत में बुधवार की दोपहर ठनका गिरने से एक आठ वर्षीय छात्रा की मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बहरामपुर गांव निवासी कमल राय की 8 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी बुधवार की दोपहर आम के बगीचे में अपने भाई शिवम् कुमार के साथ खेल रही थी।अचानक उसी समय आसमान से तेज धमाके की आवाज़ के साथ बादल गरजने की आवाज हुई,जिसे देख भाई शिवम कुमार डर कर रोते हुए जमीन पर गिर गया।भाई को रोते देख बहन ने अपने भाई के करीब जाकर उसके शरीर पर लेट गई,उसी समय अचानक फिर ठनके की आवाज हुई और आवाज के साथ ठनका गिरने से भाई तो बाल बाल बच गया लेकिन बहन बुरी तरह से जख्मी हो गई।स्थानीय लोगो ने छात्रा को ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।मगर अफसोस छात्रा की मृत्यु हो गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बहरामपुर के सरपंच परवेज आलम,पुर्व सरपंच शिवचन्द्र महतो,गोविन्दपुर एक पंचायत मुखिया राजीव पासवान, समाज-सेवी कुन्दन कुमार सिंह,रामाशीष राय,मनटुन राय,राम अकबाल राय,समाज-सेवी धर्मवीर सिंह,कुन्दन कुमार सिंह,डॉ० विनायक समेत अन्य लोगो ने परिजनों को ढाढस बधाने पहुंचे।साथ ही वरीय पदाधिकारी से मुआवजे कि मांग की गई।गर्मीणों ने बताया की उक्त बच्ची चौथी कक्षा की छात्रा थी।वही पंचायत के मुखिया निरंजन कुमार ईश्वर ने परिजनों को कबीर अन्तोष्ठी के लिए तीन हजार रूपये दिये।ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस,पुुुलिस ने शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: