बिहार : 15 दिवसीय समर थियेटर एडवेंचर वर्कशॉप का समापन समारोह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जून 2019

बिहार : 15 दिवसीय समर थियेटर एडवेंचर वर्कशॉप का समापन समारोह

बच्चों द्वारा बनायीं गयी पेंटिंग मूर्ति की लगायी गयी प्रदर्शन।
summer-theater-adventure-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त) एसओएस के बच्चों की प्रतिभा अद्भुत है। उन्होंने जो अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी है वो काबिले तारीफ़ है। खासकर बच्चों ने जो लाइव पेंटिंग बनाकर जो अपनी प्रतिभा दिखाई वो आश्चर्यचकित करने वाला था। ये बातें मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने ऊलाव स्थित एसओएस बालग्राम में कही। 15 दिन से एसओएस में चल रहे समर थियेटर एडवेंचर वर्कशॉप  का सोमवार को समापन किया गया। दो हफ्ते के इस वर्कशॉप में एसओएस के बच्चों को पेंटिंग, क्राफ्टिंग, मूर्तिकला, नाटक, क्लासिकल और वेस्टर्न नृत्य और माइम का प्रशिक्षण दिया गया था। समापन समारोह का उद्घाटन मेयर के साथ उपमेयर राजीव रंजन, जद यू जिलाधयक्ष भूमिपाल राय, समाजसेवी दिलीप सिन्हा, वार्ड दो के पार्षद रामविलास सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। समारोह में बच्चों द्वारा बनायी गयी पेंन्टिंग, मिट्टी की बनायीं गयी मूर्ति और कागज़ से बनायीं गयी जीवजन्तु की प्रदर्शनी लगायी गयी थी। इसमें 500 से भी ऊपर बच्चों द्वारा बनायीं गयी कलाकृति प्रदर्शित की गयी थी। अतिथि सहित समारोह में आये लोगों ने इस प्रदर्शनी को खूब सराहा। बाद में समारोह में बच्चों ने नाटक, और नृत्य का प्रदर्शन किया। आये दिन समाज में लड़कियों के साथ हो रहे हिंसक वारदात पर आधारित एकल नाटक को लोगों ने खूब सराहा। वहीं खुले में शौच न करने को लेकर बनायीं गयी म्यूजिकल लघु नाटिका ने जहाँ सबो को खूब हँसाया वहीं ओडीएफ को लेकर एक बेहतर सन्देश भी दिया। इसके अलावे कत्थक नृत्य, वेस्टर्न नृत्य आदि की भी प्रस्तुति दी गयी। जो दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही। मेयर ने कहा कि बच्चों की हर कलाकृति और प्रस्तुति समाज को एक बेहतर सन्देश दे रही है। उपमेयर राजीव रंजन ने कहा कि शुरू दिन से वे वर्कशॉप में बच्चों की प्रतिभा देखते रहे है। हमारी शुभकामना है कि बच्चे युही आगे बढ़ते रहे। समारोह को संबोधित करते जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि इन कम समय में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है वो इस जिले की उर्वरता को बयां करता है। भविष्य में ये बच्चे जिले के एक चमकते सितारे बन जिले का नाम रौशन करेंगे। समारोह के अंत में प्रतिभागी बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम के निर्देशक चन्दन कुमार सोनू ने आगत सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया। मंच संचालन एसओएस के निशांत राज ने किया। समारोह में एसओएस के रीतु सिंह, अविनाश कुमार के अलावे बच्चों के प्रशिक्षक किशन कुमार, रबिन कुमार, अनिकेत कुमार, श्रुति वर्मा, शिवम् कुमार सहित जदयू के मुकेश कुमार, प्रभाकर राय, व अन्य उपस्थित थे। वर्कशॉप का आयोजन द पलयेर्स एक्ट ने किया था। जबकि गृहलक्ष्मी परिवार ने सपोर्टिंग पार्टनर के रूप में सहयोग प्रदान किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: