बेगूसराय : एक ही रात में तीन घरों में चोरी,चोरों की पौ-बारह,पीड़ित कंगाल चोर मालामाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 जून 2019

बेगूसराय : एक ही रात में तीन घरों में चोरी,चोरों की पौ-बारह,पीड़ित कंगाल चोर मालामाल

thept-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) तेघरा थाना क्षेत्र के बरौनी पंचायत 2 के मधुरापुर पुरवारी टोला में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।पंचायत के वार्ड संख्या-13 निवासी बबलू सिंह,उमेश सिंह और वार्ड संख्या-8 निवासी संतोष झा के घर में एक ही रात एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांंव में हड़कम्प मच गया।देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।पंचायत के पूर्व मुखिया हरिवंश सिंह,सरपंच के पति निरंजन सिंह, उप-प्रमुख राजेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह ने चोरी की घटना की सूचना तेघरा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद तेघरा थानाध्यक्ष शरत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बारी-बारी से घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों से जानकारी ली।पीड़िता नन्दन देवी ने पुलिस को बतायी कि वे लोग अपने परिवार के साथ घर के छत पर सोये हुए थे।सुबह में जब सोकर उठी तो देखा कि घर में रखे पेटी बक्सा गायब है।घर के बाहर खेत में पेटी बक्सा फेंका हुआ है और उसमें रखे कपड़ा,जरूरी कागज़ात समेत अन्य सामान खेत में बिखड़े पड़े हुए हैं।उन्होंने कहा है कि पेटी में रखे 500 रुपया,सोना के एक जोड़ा बाली और झुमका की चोरी हो गई।वहीं पीड़िता रामरती देवी ने बतायी की घर में खिड़की दरवाज़ा नहीं लगे हैं।घटना की रात घर के सभी सदस्य एक ही कमरे में सोये हुए थे,सुबह में जब उठी तो देखा कि घर में रखे पेटी बक्सा नहीं है।घर के बाहर खेत में पेटी बक्सा फेंका हुआ है और सामान बाहर खेत में बिखड़े पड़े हुए हैं।रामरती देवी ने बतायी की पेटी में रखे आधा दर्जन सोना के नाक की नथुनी,चांदी के पायल,10 हज़ार रुपया नकद और एक मोबाइल की चोरी कर ली गई है।वहीं पीड़ित संतोष कुमार झा ने बताया कि घटना की रात वह एक कमरे में सोये हुए थे,सुबह उठा तो देखा कि पलंग पर रखा मोबाइल,शर्ट में रखा बैंक पासबुक और पेंट में रखा 6025 रुपया गायब है।घटना के संबंध में थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि चोरी की इस घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है।चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: