टीवी चैनल की हेड, संपादक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 जून 2019

टीवी चैनल की हेड, संपादक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

tv-head-editor-sent-to-judicial-custody
नोएडा, नौ जून, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक विषय वस्तु प्रसारित करने के मामले में अदालत ने एक टीवी चैनल की हेड और संपादक को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि ‘नेशन लाइव’ चैनल की हेड इशिका सिंह और संपादक अनुज शुक्ला को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने कहा, ‘‘उन्हें आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।’’  अधिकारियों ने बताया कि छह जून को चैनल में एक परिचर्चा आयोजित की गई थी, जिसमें एक महिला द्वारा योगी पर लगाए गए कथित अपमानजनक आरोपों पर चर्चा की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि एक राजनीतिक दल से संबद्ध कार्यकर्ताओं ने महिला का दावा तथ्यों को सत्यापित किए बगैर प्रसारित करने को लेकर न्यूज चैनल के खिलाफ शिकायत करने के लिए पुलिस से संपर्क किया था।  पुलिस ने बताया कि चैनल के अधिकारियों के खिलाफ फेज तीन पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।  कृष्ण ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि चैनल संचालित करने के लिए जरूरी लाइसेंस भी नहीं था।  इस सिलसिले में थाना फेस 3 पुलिस थाने में अलग से मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में चैनल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

कोई टिप्पणी नहीं: