विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जून 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जून

हस्तषिल्प प्रदर्षनी 14 तक रहेगी जारी

विदिषा-11 जून 2019/ भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन विकास आयुक्त कार्यालय (हस्तषिल्प) नई दिल्ली के मार्गदर्षी सहयोग से ज्ञानपथ षिक्षा एवं समाज कल्याण समिति भोपाल द्वारा स्थानीय स्वर्णकार काॅलोनी स्थित पंजाबी धर्मषाला में हस्तषिल्प प्रदर्षनी आयोजित की गई है। 5 जून से जारी यह प्रदर्षनी 14 जून तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक निरंतर खुली रहेगी। इस प्रदर्षनी में स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुएं, जैसे जूट बैग, जरी वर्क, एम्ब्रायड्री उत्पाद आदि अवलोकन तथा क्रय किए जाने हेतु उपलब्ध हैं। ज्ञानपथ षिक्षा एवं समाज कल्याण समिति भोपाल के अध्यक्ष आईएस चैहान ने सबसे इस प्रदर्षनी का अवलोकन तथा स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुएं क्रय करने का आग्रह किया है। 

टीएल समेत अन्य बैठकों का आयोजन आज

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बुधवार 12 जून को टीएल समेत विभिन्न्न बैठकों का आयोजन नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में किया गया है।  बैठकों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि बुधवार 12 जून की प्रातः 11 बजे से कलेक्टर द्वारा प्रथम पाली में लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एमपीआर-डीसी, ब्रिज कार्पोरेशन एवं आरईएस के माध्यम से सम्पन्न कराए जाने वाले विकास कार्यो की समीक्षा की जाएगी।  बुधवार 12 जून को ही दोपहर डेढ़ बजे से टीएल बैठक का आयोजन नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में किया गया है।  कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा अपरान्ह दो बजे से द्वितीय पाली मंे जिन विभागों के विकास कार्यो, योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी उनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य, जनभागीदारी, डीपीओ, सांसद-विधायकनिधि के विकास कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं युवा स्वाभिमान योजना शामिल है। 

गुरूवार को आहूत बैठको की जानकारी

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार 13 जून को नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में जिन विभागों की बैठके आहूत की जाएगी उनमें प्रातः 11 बजे से प्रथम पाली में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग एवं मत्स्य विभाग शामिल है। अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि गुरूवार 13 जून को द्वितीय पाली की बैठके दोपहर दो बजे से शुरू होगी। उक्त पाली में कलेक्टर द्वारा कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग तथा खाद्य विभाग के कार्यो क अद्यतन समीक्षा की जाएगी।  

जनसुनवाई कार्यक्रम में 157 आवेदन प्राप्त हुए

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन मंे मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 157 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार जैन समेत अन्य विभागों के जिलाधिकारियों ने पंक्तिबद्व-रो मंे बैठकर आवेदकों की समस्याओं को सुना और निराकरण की कारगर पहल की गई है। आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में मौके पर 53 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन बीपीएल सूची में नाम दर्ज करने, वृद्वावस्था पेंशन दिलाए जाने, आवासीय कुटीर प्रदाय करने, कम्प्यूटर रिकार्ड में भूमि की अद्यतन जानकारियां दर्ज कराने, इलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाए जाने के प्राप्त हुए थे। संबंधित आवेदकों को नियमों के तहत सम्पन्न होने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया है। बासौदा तहसील के ग्राम रामनगर के आवेदक श्री मौजीलाल ने बताया कि एचडीएफसी बैंक में 2700 रूपए जमा है किन्तु बैंक द्वारा पैसे देने मेें आनाकानी की जा रही है उक्त प्रकरण में एलडीएम को कार्यवाही कराने हेतु अधिकृत किया गया है। बासौदा तहसील के ही अयोध्या नगर निवासी श्रीमती राजकुमारी ने दो सौ रूपए प्रतिमाह की दर से विद्युत कनेक्शन दिलाए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर बासौदा अनुविभाग क्षेत्र के डीई को कार्यवाही करने हेतु अधिकृत किया गया है। सिरोंज तहसील के ग्राम इमामनगर के श्री कुंवर लाल ने गांव में पेयजल आपूर्ति हेतु हेण्ड पंप खनन कराए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को परीक्षण कर कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए है। विदिशा के आवेदक श्री गौरीशंकर चैबे ने बताया कि पहले राशन दुकान से सस्ती दर पर खाद्यान्न सामग्री मिल रही थी किन्तु अब बंद हो गई है आवेदक की समग्र आईडी का परीक्षण कराने हेतु निर्देश दिए गए है। सिरोंज तहसील के ग्राम अमदखेडी की सूरजबाई अहिरवार ने जमीन नपती हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर तहसीलदार को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए है। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम आज

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत विदिशा जनपद पंचायत के ग्राम भाटनी मेें सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।  जनपद सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा ने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी रंधीर सिंह ठाकुर के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि वर-वधु को आशीर्वाद देने हेतु उपस्थित रहेंगे। ग्राम पंचायत भाटनी में आयोजित वैवाहिक सम्मेलन हेतु अब तक 46 जोडो के द्वारा विवाह हेतु पंजीयन कराया गया है। योजना के अंतर्गत वधु के बैंक खाते मंें 48 हजार रूपए जमा किए जाएंगे। 

बाल श्रम के विरूद्व विश्व दिवस का आयोजन आज

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष 12 जून को बाल श्रम के विरूद्व विश्व दिवस मनाया जाना वर्ष 2002 से प्रारंभ किया गया है।  जिला श्रम पदाधिकारी श्री सुधीश कमल ने बताया कि विदिशा जिले में भी बाल श्रम के विरूद्व विश्व दिवस मनाए जाने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन बुधवार 12 जून को किया गया है। आयोजन के अंतर्गत विदिशा शहर में जनजागरण अभियान हेतु विदिशा नगर के रेल्वे स्टेशन रोड से लेकर तिलक चैक मेन बाजार होते हुए बाल एवं कुमार (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के प्रावधानो से अवगत कराने हेतु प्रातः नौ बजे से जनजागरण अभियान की शुरूआत होगी। अभियान के अंतर्गत दुकानदारों एवं अन्य नगरवासियों को अधिनियम की जानकारी से अवगत कराया जाएगा साथ ही साथ अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के मापदण्डों की जानकारी दी जाएगी। जनजागरण अभियान में श्रम विभाग के अलावा चाइल्ड लाइन, बाल संरक्षण अधिकारी एवं टाॅस्क फोर्स के अन्य सदस्यगण भी शामिल होंगे। 

कृषि स्थायी समिति की बैठक 14 को

जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की बैठक 14 जून शुक्रवार को आयोजित की गई है यह बैठक कृषि ज्ञान केन्द्र करैया खेडा रोड विदिशा में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। कृषि स्थायी समिति की सभापति श्रीमती गीता सिंह राजपूत की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक में शामिल ऐजेण्डा बिन्दु के बारे में समिति के सदस्य सचिव एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि बैठक में रबी वर्ष 2018-19 के लक्ष्यों का अनुमोदन, खरीफ 2019 के लक्ष्यों का अनुमोदन के अलावा समिति की सभापति द्वारा चर्चा हेतु अनुमोदित विषयांतर्गत मत्स्य पालन, रेशम, पशुपालन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, आत्मा परियोजना, कृषि यंत्री, एमपी एग्रो, बीज निगम, जिला विपणन, उद्यान, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, सम्राट अशोक सागर परियोजना, संजय सागर बाह्य परियोजना, विद्युत वितरण कंपनी के कार्यो की भी समीक्षा की जाएगी।  

डीडीटी छिड़काव की कार्ययोजना

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के राज्य कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुपालन में विदिशा जिले में डीडीटी छिडकाव का दो चक्रो में विकासखण्ड, उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा ग्रामवार कार्ययोजना को मूर्तरूप दिया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी श्री बीएम वरूण ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपलखेडा के अधीन ग्राम पंचायतों में 16 जून से 25 जून तक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्यारसपुर अंतर्गत 27 जून से 12 जुलाई तक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्योंदा के अंतर्गत सम्मिलित ग्रामों में डीडीटी का छिड़काव 14 जुलाई से शुरू होगा जो 21 जुलाई तक क्रियान्वित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: