लोकसभा चुनाव में मतों के मिलान में गड़बड़ी की खबरें बेबुनियाद : आयोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 जून 2019

लोकसभा चुनाव में मतों के मिलान में गड़बड़ी की खबरें बेबुनियाद : आयोग

vote-mismatch-fake-news-ec
नयी दिल्ली, 01 जून, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मतों के मिलान में गड़बड़ी की ख़बरों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि इस चुनाव के अंतिम आंकड़े अभी तक सार्वजानिक नहीं किये जा सके हैं इसलिए मतों के मिलान के बारे में कोई सही निष्कर्ष अभी नहीं निकला जा सकता। आयोग ने शनिवार को यहाँ जारी बयान में कहा कि उसकी वेबसाइट पर जो आंकड़े दिखाए गये हैं वे अभी अंतिम नहीं हैं बल्कि अंतरिम हैं, इसलिए उनके आधार पर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है। बयान में कहा गया है कि पहले चुनाव के बाद निर्वाचन अधिकारियों से चुनाव के अभिप्रमाणित आंकड़े एकत्र होने में दो से तीन माह लग जाते थे लेकिन नयी प्रौद्योगिकी के अनुसार सभी राज्यों से सभी निर्वाचन क्षेत्रों से मतदाताओं के आंकड़े एकत्र कर लिए गये हैं और सभी 542 सीटों के इंडेक्स फॉर्म जल्द ही आने वाले हैं। उन आंकड़ों की जांच के बाद उसे सार्वजानिक कर दिया जायेगा इसलिए अभी निष्कर्ष निकलना सही नहीं है। आयोग ने कहा है कि उसकी वेबसाइट पर लिखा है, ये आंकड़े गलत भी हो सकते हैं। आयोग के अनुसार इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन ( ईवीएम)और पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती के बाद ही निर्वाचन अधिकारी फॉर्म 21 ई और इंडेक्स पेपर तैयार किये जाते हैं। नतीजे आने के 15 दिन के भीतर इसे भेजने का निर्देश दिया जाता है। इसलिए बिना अंतिम आंकड़े आये, फर्जी मतदाताओं की बात नहीं रखी जा सकती।

कोई टिप्पणी नहीं: