बिहार : अतिवृष्टि से बाढ़ आने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता, प्रशासन तैयार रहे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 जुलाई 2019

बिहार : अतिवृष्टि से बाढ़ आने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता, प्रशासन तैयार रहे

flood-alert-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बिहार बेगूसराय में मानसून की बारिश लगातार जारी है और अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।मौसम विभाग के अनुसार पटना,बेगूसराय समेत बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने के अनुमान हैं।पिछले एक सप्ताह से बिहार के लगभग सभी जिलों में लगातार बारिश हो रही है।इससे कई जिलों में बाढ़ का खतरा अब मंडराने लगा है। विशेषकर कोशी क्षेत्र सीमांचल और चंपारण में बाढ़ का पानी तबाही लेकर आ रही है।बेगूसराय गंगा नदी के जलस्तर में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है।वहीं बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में भी शनिवार के दिन से लगातार जलस्तर में वृद्धि जारी है।नेपाल में भारी बारिश होने के कारण पानी के जलस्तर में वृद्धि होने के पूरा अनुमान है।बेगूसराय बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता महेश्वर शर्मा से गंगा नदी और बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे वृद्धि की जानकारी ली गई तो उन्होंने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो दिनों के भीतर सिमरिया धाम स्थित राजेंद्र पुल घाट गंगा नदी के जलस्तर में एक मीटर पानी की वृद्धि हुई है और पिछले 24 घंटे के अन्दर गंगा नदी के जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है।सिमरिया गंगा घाट में खतरे के निशान से मात्र छः मीटर नीचे पानी बह रही है।वही बूढ़ी गंडक नदी का पानी पिछले दो दिनों तक स्थिर था,लेकिन शनिवार के दिन से बूढ़ी गंडक नदी के पानी में भी लगातार वृद्धि हो रही है।बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से सिउरी घाट में सात मीटर नीचे बह रही है।अभियंता का कहना है कि गंगा नदी और बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध बिल्कुल सभी जगहों पर काफी दुरुस्त हैं।किसी प्रकार से बाढ़ का खतरा फिलहाल होने के अनुमान नहीं है,फिर भी सावधानी बरतना चाहिये और पूरी तरह से आपदा काल से निपटने के लिये तैयार भी रहना चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं: