बिहार : मनीषा मार्टिन नामक टीचर ने किसलय को मौत के मुंह से निकाली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 जुलाई 2019

बिहार : मनीषा मार्टिन नामक टीचर ने किसलय को मौत के मुंह से निकाली

manisha-martin-save-kislay
पटना, 13 जुलाई। पटना नगर निगम अन्तर्गत पाटलिपुत्र अंचल के विभिन्न वार्ड में जल-जमाव होने की खबर है.मुख्य सड़क की दोनों तरफ नाला निर्माण किया गया है.मगर नाला का पानी का निकास नहीं किया गया है.इसके कारण वार्डों में जल-जमाव हो गया है. पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-1 के रेलवे कॉलोनी और मरियम टोला में भारी जल-जमाव है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्स.टी.टी.आई.- मरियम टोला मार्ग पर जलभराव हो गया था.गत चार-पांच साल से मौसमी वर्षा होते ही लोग परेशान हो जाते थे.इस बार बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह दुखहरण करने वाले रूप में अवतरण हुए. यहां के दुखित लोगों ने अपने राजन भाई को याद करने लगे. किसी जनहित कार्य से दिल्ली में रहने के बावजूद भी एक संस्था को आयना दिखाना शुरू कर दिया.समस्या का समाधान करने लोग बहुत ख़ुश और उत्साहित हो गए. रंजन जोसेफ ने कहा कि हमलोग बहुत दुखी थे. तो मैंने राजन भाई से आग्रह किए. राजन भाई ने अपने मित्र पटना नगर निगम के वाइस कमिश्नर नुरूल हक शिवानी से कहकर पंप सेट लगवा दिए.  पूरे मुहल्लावासी राजन भाई का शुक्रगुज़ार है.  पर्सनली मैं (रंजन जोसेफ) राजन भाई को दिल से धन्यवाद देने लगे.  बताया जाता कि एक्स.टी.टी.आई.-मरियम टोला में  एक या दो घंटे पम्पिंग पाइप से पानी निकालने के बाद पंप में खराबी आ जाने से पंप बंद हो गया.पंप मशीन को मरम्मत करके पानी निकालने का प्रयास होगा. एक अन्य समाचार के अनुसार पाटलिपुत्र अंचल में ऑपन ड्रेन है.किसलय नामक छात्र गिर गया.किसलय के परिजन ने  ईश्वर और टीचर मनीषा मार्टिन को तहे दिल से धन्यवाद दिया है. दोनों ने किसलय को नयी जिंदगी दी है. परिजनों ने कहा कि लोयला स्कूल के सामने मुंह खुला नाला है.इसमें १२ साल का किसलय गिर गया. तत्क्षण ईश्वर की महिमा से टीचर मनीषा आ पहुंची.मनीषा मार्टिन नामक टीचर ने किसलय को मौत के मुंह से निकाली। टीचर ने किसलय को मजबूती से बाहर निकालने में सफलता पाई. 

कोई टिप्पणी नहीं: