बिहार : ट्रेनिंग कर रहे जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार ने एक करोड़ जीता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 नवंबर 2019

बिहार : ट्रेनिंग कर रहे जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार ने एक करोड़ जीता

bihar-sujit-wome-one-crore-in-kbc
मुम्बई,13 नवम्बर (आर्यावर्त संवाददाता) । बिहारी हैं सब पर भारी। एक-एक करके बिहारी केबीसी में जलवा दिखाते चले जा रहे है।अभी तक अमिताभ बच्चन केबीसी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ में चार करोड़पति बने हैं। इनमें तीन बिहार से हैं।सबसे पहले जहानाबाद के सनोज राज करोड़पति बने थे। वहीं सीजन की दूसरी करोड़पति महाराष्ट्र की बबीता ताड़े रहीं।इसके बाद बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले गौतम कुमार झा तीसरे करोड़पति बने थे। चौथा है अजीत कुमार जो 62वां एपिसोड करोड़पति बने है। कौन बनेगा करोड़पति  के सीजन-11 में बिहार से आने वाले अजीत कुमार (Ajeet Kumar) ने एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं। मंगलवार को प्रसारित एपिसोड में अजीत कुमार से अमिताभ बच्चन ने पूछा कि किसी ब्रिटिश रॉकेट द्वारा सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया पहला ब्रिटिश उपग्रह कौनसा था?  एक करोड़ के लिए प्रस्तुत किए गए इस सवाल के ऑप्शन थे- A. एरियल 1, B. प्रॉस्पेरो, C. मिरांडा, D. ज़िरकॉन...इस सवाल के जवाब को लेकर अजीत कुमार थोड़े कन्फ्यूज हुए तो उन्होंने 50-50 लाइफ लाइन ले ली।इसके साथ ही दो गलत जवाब मिट गए और ऑप्शन में B. प्रॉस्पेरो, C. मिरांडा, ही रह गए। अजीत कुमार ने जैसे ही इसका जवाब  B. प्रॉस्पेरो कहा, वैसे ही अमिताभ बच्चन ने उनके करोड़पति बनने का एलान कर दिया। हालांकि अजीत कुमार ने सात करोड़ के सवाल पर क्विट करने का फैसला किया। यह सवाल था एक ही दिन में दो अलग-अलग टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दो अर्धशतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर कौन हैं? ऑप्शन में A नवरोज़ मंगल B मोहम्मद हफ़ीज C मोहम्मद शहज़ाद D शाकिब अल हसन। तब अमिताभ बच्चन ने कहा कि अफगानिस्तान के मोहम्मद शहज़ाद हैं,जो डजट टूर्नामेंट में बनाए थे। एक ही दिन दो मैच खेले थे। इस जीत से गया के बेला में उनके पैतृक गांव में परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।वहां के लोगों ने एक साथ होली-दिवाली मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इसके साथ ही अजीत के आने का भव्य स्वागत की तैयारी में जुटे हुए है।अजीत के रिश्तेदार राजेश कुमार बताते हैं कि बचपन में ही पिता के गुजर जाने के बाद संघर्षों के बीच उन्होंने पढ़ाई की। कड़ी मेहनत के बाद पहले रेलवे की नौकरी की उसके बाद बीपीएससी की परीक्षा की सफलता के बाद जेल सुपरिडेंट के रूप में प्रशिक्षण ले रहे हैं। पिछले एपिसोड में जहां समाज सेवी श्याम सुंदर पालीवाल एक्ट्रेस साक्षी तंवर के साथ मिलकर अपने संस्था के लिए 25 लाख की धनराशि जीत कर ले गए, वहीं 11 नवंबर के एपिसोड में हाजीपुर बिहार के अजीत कुमार हॉट सीट पर विराजमान हुए थे जिन्होंने 1 करोड़ की धनराशि जीती।7 करोड़ के प्रश्न पर वह गेम को क्विट कर दिया। अजीत कुमार जेल  सुपरिटेंडेंट हैं। फिलहाल वह अपने ट्रेनिंग के दौर से गुजर रहे हैं। शो के दौरान अजीत ने ये भी बताया कि इससे पहले वह रेलवे में करीब 16 साल नौकरी किए लेकिन दिल में कुछ बड़ा करने की चाह ने उन्हें एक अधिकारी बनने की ओर दिशा मुड़ गई। बता दें अजीत कुमार के जाने के बाद हॉट सीट पर दुमका झारखंड के चंदन कुमार विराजमान हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: