CBSC राष्ट्रीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता बाल भारती पब्लिक स्कूल पीतमपुरा ने जीता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 नवंबर 2019

CBSC राष्ट्रीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता बाल भारती पब्लिक स्कूल पीतमपुरा ने जीता

national-women-rope-skeeing
नई दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता)। दिल्ली के बाल भारती पब्लिक स्कूल  ने पंजाब के अमृतसर के श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल में संम्पन हुई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सी बी एस सी राष्ट्रीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता के अंडर -14 वर्ग में बालिका वर्ग में अंडर -14 वर्ग का ख़िताब जीत कर स्कूल का रोशन नाम किया है। विजेता बच्चों को श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या विनोदिता संख्यान एवं सी बी एस सी पर्यवेक्षक निर्देश शर्मा,रचना शर्मा ने मैडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता को रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के तकनीकी प्रशिक्षकों द्वारा संम्पन्न कराया गया। इस प्रतियोगिता में रोप स्किपिंग प्रशिक्षक एवं नेशनल रेफरी दीपक कुमार के मार्गदर्शन में बाल भारती पब्लिक स्कूल पीतमपुरा के बच्चों ने कठिन अभ्यास करके इस ख़िताब पर कब्जा जमाया है। सी.बी.एस.सी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में  बालिका वर्ग अंडर -14 आयु के स्पीड स्प्रिंट इवेंट में तनीषा बेनीवाल ने स्वर्ण, स्पीड एन्डोरेंस  में सुहानी कोरला ने स्वर्ण,डबल अंडर टीम इवेंट में सुहानी कोरला ,तनीषा बेनीवाल,अनुष्का,मानवी बंसल ने स्वर्ण पदक जीते। डबल डच इवेंट के स्पीड रिले में  सुहानी  कोरला, तनीषा बेनीवाल,अनुष्का,मानवी बंसल ने सिल्वर मैडल पर कब्ज़ा जमाया। अंडर -19 के  स्पीड एन्डोरेंस  में राधिका खुराना ने कांस्य पदक जीत का बालिका वर्ग का ख़िताब बाल भारती पब्लिक स्कूल के नाम कर दिया। वहीँ बालक वर्ग में बाल भारती पीतमपुरा ने अपना दबदबा कायम रखते हुए अंडर -14 आयु वर्ग के स्पीड स्प्रिंट और डबल अंडर रिले  दोनों इवेंट में मानिक सिंघल,विश्वास खण्डेलवाल,शौर्य गुप्ता,समन्वय नागिया ने सिल्वर मैडल जीते। वहीँ अंडर -19 वर्ग के मुकाबले के स्पीड स्प्रिंट और डबल अंडर रिले  दोनों इवेंट में मानस खण्डेलवाल,सिद्धार्थ गर्ग,कन्नड़ कुमार,वैभव मित्तल ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया। टीम फ्री स्टाइल मुकाबले में मानिक सिंघल,विश्वास खण्डेलवाल,शौर्य गुप्ता,समन्वय नागिया ने कांस्य पदक जीतकर  बाल भारती पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया। सी.बी.एस.सी का ख़िताब जीतने पर बाल भारती पब्लिक स्कूल  पीतमपुरा की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू गोस्वामी ने स्कूल के खेल विभागाध्यक्ष वी के जैन एवं कोच दीपक कुमार और बच्चों को बधाई देते हुए कहा की कठिन परिश्रम और मेहनत से यह ख़िताब आज देश में  बाल भारती पब्लिक स्कूल पीतमपुरा का मान बढ़ा रहा है। बच्चों के सर्वांगीण विकास खेल बहुत आवशयक हैं और हम अपने बच्चों को हर सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं जिसके कारण हमारे स्कूल के बच्चे शिक्षा और खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।  

कोई टिप्पणी नहीं: