जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2019 के दौरान सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु सेक्टर पदाधिकारी का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आज जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे सेक्टर पदाधिकारी को मतदान के पूर्व उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो एवं मतदान दिवस के दौरान उनके कर्तव्यों एवं उनकी जिम्मेवारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एकाग्र होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें क्योकि प्रशिक्षण के दौरान जो जानकारी दी जा रही है वो मतदान के दिन आपके लिए काफी मददगार सिद्ध होगी। सेक्टर पदाधिकारियों को ईवीएम/वीवीपैट की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान ईवीएम एव वीवीपैट की छोटी-मोटी गड़बड़ियों को भी आपको ही ठीक करना होगा और आवश्यकता पड़ने पर ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलने की जिम्मेवारी भी आपकी होगी। सेक्टर पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि स्थानीय लोगों से भी संपर्क स्थापित कर उन्हें आश्वस्त करने का प्रयास करें कि वे निडर हो कर मतदान करें, उनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया। वहीं वरीय आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं से स्वयं निपटने का प्रयास करें, आपके साथ पर्याप्त सुरक्षा बल होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थेI
गुरुवार, 14 नवंबर 2019

जमशेदपुर : सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें