संयुक्त राष्ट्र कार्यकर्ता आयुष राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

संयुक्त राष्ट्र कार्यकर्ता आयुष राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

un-activest-awarded-ayush-n-chandra-national-award
नयी दिल्ली, 04 दिसंबर, संयुक्त राष्ट्र के कार्यकर्ता आयुष एन चंद्रा को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने राष्ट्र पुरस्कार से सम्मानित किया है।एक विज्ञप्ति के अनुसार युवा योगाभ्यासी आयुष को मंगलवार को यहां विज्ञान भवन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में श्रवण बाधित रोल मॉडल श्रेणी में दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तीक़रण के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।आयुष (23) शत प्रतिशत श्रवण बाधित हैं। वह कत्थक नर्तक एवं तबला वादक हैं। साथ ही,वह मूक बधिर बच्चों और युवाओं द्वारा एक साथ मिलकर कत्थक नृत्य के साथ किया जाने वाले योग के प्रवर्त्तक भी हैं। उन्होंने अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय और टाइम्स स्क्वायर में योग का प्रदर्शन किया है।आयुष दिव्यांगजनों, विशेष रूप से बधिर और मूक लोगों के मसलों को हल करने में और समावेशी समाज के निर्माण में जागरूकता लाने की दिशा में प्रयासरत हैं। इस उपलब्धि के लिए उन्हें श्रवण न्यूनता ग्रस्त (पुरुष) रोल मॉडल श्रेणी के अंतर्गत राष्ट्रीय पुरस्कार -2019 से सम्मानित किया गया है।आयुष ने अपने भाई एवं वर्ष 2017 के राष्ट्र पुरस्कार तथा राष्ट्र युवा पुरस्कार 2019 से सम्मानित अपूर्व ओम के साथ मिलकर एक नयी तरह की कला की संचरना की है। इसमें बधिर ,समान्य बच्चों तथा युवाओं के साथ मिलकर एक ही संगीत पर योग और कत्थक नृत्य किया जाता है। इसे देखना अद्भुत क्षण होता है कि कैसे सामान्य और बधिर व्यक्ति एक साथ एक लय में होते हैं। दोनों भाइयों ने चाणक्यपुरी स्थित नेवी चिल्ड्रेन स्कूल में 12 वीं तक की पढ़ाई की है। आयुष दयाल सिंह कॉलेज में कम्प्यूटर साइंस के छात्र हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: