बिहार : बिलौटी पंचायत के मुखिया शंकर सिंह पर गंभीर आरोप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 अगस्त 2020

बिहार : बिलौटी पंचायत के मुखिया शंकर सिंह पर गंभीर आरोप

journalist-attacked-bihar
भोजपुर. भोजपुर में अपराधियों ने एक निजी चैनल के पत्रकार को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव की है.घटना उस वक्त घटी जब पत्रकार न्यूज़ कवर कर कर वापस अपने गांव जा रहे थे. जख्मी पत्रकार का नाम नीरज उर्फ विक्की त्रिपाठी बताया जा रहा है जो शाहपुर के बिलौटी गांव के निवासी है.गोलीबारी की इस घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी पत्रकार को आरा के एक निजी नर्सिंग होम लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. जख्मी पत्रकार ने गोलीबारी की इस घटना में बिलौटी पंचायत के मुखिया शंकर सिंह पर आरोप लगाए हैं.जख्मी पत्रकार नीरज त्रिपाठी के मुताबिक शाहपुर नगर पंचायत में आयोजित धरने का न्यूज़ कवर कर वापस लौट रहे थे तभी गांव के शिव मंदिर के पास घात लगाए 5 की संख्या में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए.अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली पत्रकार के जांघ में लग गई. आसपास मौजूद ग्रामीण लोग मौके पर पहुंचे और पत्रकार के घर वालों को सूचना देते हुए उसे इलाज के लिए आरा स्थित एक निजी नर्सिंग होम लेते चले आए जहां उनका इलाज चल रहा है.जख्मी पत्रकार की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.फिलहाल घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. वहीं सूचना मिलने के बाद शाहपुर थाने के पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जख्मी पत्रकार नीरज त्रिपाठी के मुताबिक मंगलवार दोपहर वो शाहपुर नगर पंचायत में आयोजित धरने का न्यूज़ कवर कर वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी गांव के शिव मंदिर के पास घात लगाए पांच की संख्या में अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और पैर में गोली मार हथियार लहराते हुए फरार हो गए. अपराधियों की चलाई गई गोली पत्रकार के जांघ में लग गई. बताया जा रहा है कि गोलीबारी की आवाज सुन आसपास मौजूद ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और पत्रकार के घर वालों को सूचना देते हुए उसे इलाज के लिए आरा स्थित एक निजी नर्सिंग होम लेते चले आए जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल जख्मी पत्रकार की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं घटना की वजह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाई है. इधर सूचना मिलने के बाद शाहपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कोई टिप्पणी नहीं: