बिहार : चिराग जिस डाल पर बैठते हैं, उसी को काटते हैं : ललन सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 अगस्त 2020

बिहार : चिराग जिस डाल पर बैठते हैं, उसी को काटते हैं : ललन सिंह

llln-singh-attack-chirag
पटना : कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि जिन राज्यों में टेस्टिंग रेट कम है और जहां पोजेटिव रेट ज्यादा है,वहाँ टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत सामने आई है! खासतौर पर बिहार, गुजरात, यूपी, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना यहाँ टेस्टिंग बढ़ाने पर बल देनी है। पीएम के इस सलाह का सहारा लेकर लोजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी पूर्व से ही यह माँग करती आयी है कि बिहार में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता है। अब प्रधानमंत्री जी के हस्तक्षेप कर सुझाव देने के बाद आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि बिहार सरकार टेस्टिंग बढ़ाएगी ताकि बिहार को कोरोना से सुरक्षित किया जा सके। अब इस बयान पर पलटवार करते हुए जदयू नेता ललन सिंह ने कहा कि कोरोना जांच को लेकर चिराग क्या बोल रहे, ये वो जानें। अभी बिहार में 83 हजार टेस्ट हो रहे हैं, जो तीन दिन में एक लाख हो जाएंगे। ललन सिंह ने कहा कि पीएम के बयान की चर्चा चिराग पासवान ने की। पीएम ने 10 राज्यों के मुख्यमंत्री से बात की तथा सबको सलाह दी। चिराग क्या कह रहे हैं, कहां पर निगाहें और कहां पर निशाना है। अब यहां इलाज की बेहतर व्यवस्था की गयी है, सब बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है। ललन सिंह ने कहा कि चिराग विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। निंदक जितना नजदीक रहे, उतना अच्छा है, सीएम काम करने में विश्वास करते हैं। हर आदमी के सोचने का तरीका होता है। कुछ लोग कालिदास होते हैं, जिस डाल पर बैठते हैं, उसी को काटते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: