बिहार : विधान परिषद कैंटीन कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 मार्च 2021

बिहार : विधान परिषद कैंटीन कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

bihar-assembly-canteen-staff-protest
पटना. बिहार विधानमंडल में कानून बनता है। मगर बिहार विधान परिषद के कैंटीन में कार्यरत कर्मचारियों के लिए कानून नहीं बनाते हैं।इससे आक्रोशित कैंटीन कर्मचारियों ने परिषद परिसर में जमकर हंगामा किया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए आत्मदाह करने की धमकी दी। वे सेवा नियमित करने की मांग कर रहे थे। विधान परिषद के मार्शल और सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारी कैंटीन कर्मचारियों को गेट के बाहर खदेड़ दिया। बिहार विधान सभा के कैंटीन में खाना बनाने वाले कर्मचारी का कहना है कि स्थायीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। आगे कर्मचारियों का कहना है कि विगत 25 सालों से वह लगातार कार्य करें है और आजतक उनपर ध्यान नही दिया गया।उनकी मांग है कि विभाग द्वारा उनकी नियुक्ति स्थाई किया जाए।ताकि उनकी भी परेशानी दूर हो सके।कैंटीन कर्मचारियों ने आज कार्य का बहिष्कार किया है। बिहार विधानमंडल में बजट सत्र चल रहा है। इस बीच विधान परिषद में परिषद के कैंटीन कर्मचारियों ने बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और जोरदार नारेबाजी की। लगभग 50 से ज्यादा कर्मचारी सदन की कार्रवाई शुरू होने के पूर्व परिषद के प्रवेश द्वार के पास आकर नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे।कर्मचारी अपनी सेवा नियमित करने की मांग कर रहे थे। कर्मचारियों के नेता विजय राय का कहना था कि हम लोग 10-10 वर्षो से नौकरी कर रहे हैं। लेकिन अभी तक सेवा नियमित नहीं हुआ है. सत्र चलने पर काम मिलता है उसके बाद बेरोजगार हो जाना पड़ता है। महिला कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि रिटायर्ड कर्मचारी भी यहां आकर और उसे अपनी सेवा दे रहे हैं।




live news, livenews, live samachar, livesamachar, 2good flipkart

कोई टिप्पणी नहीं: