धनलक्ष्मी ने तोडा पीटी उषा का 23 साल पुराना रिकॉर्ड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 मार्च 2021

धनलक्ष्मी ने तोडा पीटी उषा का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

dhanalakshmi-break-pt-usha-record
पटियाला, 18 मार्च, मंगलवार को 100  मीटर में दुती चंद को हराने  वाली तमिलनाडु की एस धनलक्ष्मी ने 24वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुरूवार  को महिलाओं की 200  मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में 23.26  सेकंड का नया मीट रिकॉर्ड बना दिया। धनलक्ष्मी ने सेमीफाइनल  में असम की हिमा दास पर जीत ने उन्हें भारत की आल टाइम लिस्ट में टॉप 10 में पहुंचा दिया है। तमिलनाडु की अर्चना सुसीधरण ने अपनी सेमीफाइनल हीट 24.07 सेकंड में जीती जिसने अच्छे फ़ाइनल की सम्भावना  बढ़ा दी है। हिमा दास (23.10) और  अर्चना (23.18) का समय हालांकि उनसे तेज रहा लेकिन धनलक्ष्मी ने उनसे भी तेज समय निकालकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। धनलक्ष्मी के समय ने पीटी उषा के 23 साल पुराने चेन्नई में बनाये गए 22.80 सेकंड के मीट रिकॉर्ड में सुधार कर डाला। इस बीच लम्बे ब्रेक के बाद वापसी कर रही स्वप्ना बर्मन ने 5636 अंकों के साथ हेप्टाथलन का स्वर्ण पदक जीत लिया मरीना  जॉर्ज  (केरला ) को  दूसरा स्थान मिला। पुरुषों की 800 मीटर स्पर्धा में हरियाणा के कृष्णा कुमार ने हिमाचल प्रदेश के अंकेश  चौधरी की चुनौती पर आखिरी  100 मीटर में काबू पाते हुए जीत हासिल की।  महिलाओं  की 800 मीटर दौड़ में दिल्ली की चंदा ने दो मिनट 2.57 सेकंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकलते हुए  जीत हासिल की। चंदा का समय टिंटू लूका के 17 अगस्त 2016 को रियो ओलम्पिक में निकले गए  2:00.58 के समय से तेज था लेकिन वह 1:59.50  के ओलम्पिक क्वालिफिकेशन समय से दूर रहीं।








live news, livenews, live samachar, livesamachar

कोई टिप्पणी नहीं: