मोतिहारी : जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करने को निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 मार्च 2021

मोतिहारी : जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करने को निर्देश

dm-motihar-order-clear-water-enclochment
मोतिहारी. पश्चिम चम्पारण के उप विकास आयुक्त सह प्रभारी  जिलाधिकारी श्री कमलेश कुमार सिंह ने जल- जीवन- हरियाली, हर खेत को पानी एवं सात निश्चय योजना के संबंध में योजनाओं की प्रगति को ले श्री राधाकृष्ण भवन के सभागार में किया गहन समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जिले के सभी अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, मोतिहारी एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मोतिहारी एवं  कार्यापालक पदाधिकारी लघु सिंचाई थे उपस्थित. प्रभारी जिलाधिकारी ने सात निश्चय के अंतर्गत प्रखंड वार पक्की गली नाली योजना की समीक्षा तथा अधिकारियों को निर्देश दिया की जो भी योजना अधूरा है उसे जल्द करें पूर्ण. डीआरसीसी से संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने का दिया निर्देश. जल- जीवन -हरियाली अभियान के अंतर्गत जितने भी जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करने को निर्देश दिया गया था उसको शत-प्रतिशत कराएं मुक्त. प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंड वार लंबित अतिक्रमण उक्त जल निकायों को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए पोर्टल पर कराएं अपलोड. प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि हर खेत को पानी योजना की समीक्षा कर लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया आवश्यक निर्देश.





live news, livenews, live samachar, livesamachar

कोई टिप्पणी नहीं: