बिहार : नवल किशोर बने उप नेता, दिलीप जायसवाल मुख्य सचेतक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 मार्च 2021

बिहार : नवल किशोर बने उप नेता, दिलीप जायसवाल मुख्य सचेतक

naval-kishore-diputy-leader
पटना : राज्यपाल कोट से विधान परिषद के सदस्यों का मनोनयन होने के उपरांत सदन के कुछ सदस्यों को नई जिम्मेदारी भी दे दी गई है। इसमें भाजपा के नेता नवल किशोर यादव को उप नेता और दिलीप जायसवाल को उप मुख्य सचेतक बनाया गया है। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इसकी घोषणा की है। वहीं जेडीयू के संजय गांधी को सत्ताधारी दल का सचेतक बनाया गया है। जबकि जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर को दल का उप नेता बनाया गया है। जानकारी हो कि इससे पहले कल बुधवार को राज्यपाल कोटे से मनोनीत 12 एमएलसी के नामों की घोषणा की गई। इसके बाद इन 12 सदस्यों ने कल शाम विधान परिषद में अपने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। जिसमें संजय कुमार सिंह का भी नाम शामिल हैं। वहीं राज्यपाल कोटे से जिन 12 चेहरों को विधान परिषद भेजा गया है, उसमें बीजेपी के 6 और जदयू के 6 नेताओं के नाम शामिल है। इससे एनडीए में शामिल हम और वीआईपी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली जिसके कारण हम के मुखिया नाराज भी हैं ।








live news, livenews, live samachar, livesamachar

कोई टिप्पणी नहीं: