मुंबई : "साथ निभाना साथिया" की विद्या सोनम लांबा की गुजराती फ़िल्म 7 फरवरी को होगी रिलीज़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 जनवरी 2025

मुंबई : "साथ निभाना साथिया" की विद्या सोनम लांबा की गुजराती फ़िल्म 7 फरवरी को होगी रिलीज़

Vidya-sonam-lamba
मुंबई (रजनीश के झा)। स्टार प्लस पर प्रसारित सीरियल "साथ निभाना साथिया" में विद्या का रोल करके शोहरत की बुलन्दी छूने वाली टेलीविजन अभिनेत्री सोनम लांबा अब बिग स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी गुजराती फ़िल्म "विश्वास्था" 7 फरवरी 2025 को गुजरात और मुम्बई के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, जिसको लेकर अदाकारा बहुत उत्साहित हैं। हिंदी टीवी सीरियल्स करने के बाद सोनम लांबा एक ऐसी फिल्म करना चाहती थीं जिसे पूरी फैमिली के साथ बैठकर देखा जा सके। उन्होंने अपने लिए भाषा की कोई सीमा भी तय नहीं कर रखी है। वह कहती हैं "मुझे खुशी है कि मैंने यह गुजराती फ़िल्म विश्वास्था की जो फैमिली फ़िल्म है। हालांकि शूटिंग पर टीम के साथ बातचीत में मुझे थोड़ी परेशानी हुई क्योंकि मैं गुजराती नहीं पंजाबी हूँ, पर क्रू ने पूरा सपोर्ट किया।"


समाज तक अच्छे सन्देश पहुंचाने की इच्छा रखने वाली सोनम लांबा इस फ़िल्म में आस्था नामक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हैं जो सुन और बोल नहीं सकती। इसलिए उन्हें गुजराती संवाद नहीं बोलने पड़े लेकिन इस किरदार के लिए उन्हें साइन लैंगुएज सीखनी पड़ी। वर्कशॉप किया जिससे इस चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने में मदद मिली। साथ निभाना साथिया सोनम का सबसे पॉपुलर शो रहा है और लोग आज भी उस शो में निभाए गए किरदार विद्या के नाम से उन्हें जानते पहचानते और पुकारते हैं। इस शो के उनके साथी अदाकारों ने उनकी फ़िल्म का टीज़र देखा जिसे सभी ने पसन्द किया और कहा कि विद्या को इसमे अलग रूप में देखा जा सकता है। गुजराती फ़िल्म "विश्वास्था" विश्वास और आस्था की लव स्टोरी है। गुजरात के गांव की सीधी सादी भोली भाली लड़की आस्था बोल नहीं पाती इसलिए उसका मजाक भी उड़ाया जाता है। उसने अपने अंदर एक दुनिया बसा रखी है। बड़ी डरी सहमी हुई लड़की है, अपनी मां और सहेली के साथ खुश रहती है। उसके भी कुछ सपने हैं। उसकी जिंदगी में आने वाला विश्वास एक ऐसा लड़का है जो आस्था को सुने बिना उसकी आँखों से उसके जज़्बात समझ लेता है। उसे हर हाल में अपनाया है, हर परिस्थिति में उसका साथ दिया है। अपने किरदारों को लेकर काफी सेलेक्टिव रहने वाली सोनम लांबा की मुख्य भूमिका वाली यह फ़िल्म भले गुजराती है मगर इसके गीतों को बॉलीवुड सिंगर्स ने आवाज़ दी है। टाइटल ट्रैक जावेद अली ने और होली गीत देव नेगी ने गाया है। फ़िल्म में एक आइटम सॉन्ग भी है। रईया एंटरप्राइज के बैनर तले बनी फिल्म विश्वास्था के निर्माता राजेश पटेल हैं जबकि निर्देशक निकुंज मोदी हैं जो फ़िल्म के हीरो भी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: