कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को यहां राजभवन में केरल के राज्यपाल पद की शपथ ली। केरल हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लुर ने शीला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ओमन चांडी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी भी मौजूद थे।
75 वर्षीय शीला ने निखिल कुमार की जगह ली है। निखिल कुमार ने बिहार की औरंगाबाद सीट से आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शीला के परिवार के सदस्य, उनके पूर्व मंत्रिमंडलीय सहयोगी और कई लोग मौजूद थे। वर्ष 1998 से 2013 तक शीला दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं। वर्ष 2013 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस हार गई।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें