मार्च के अंत में टैक्स संग्रह के लिए 29, 30 व 31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 20 मार्च 2014

मार्च के अंत में टैक्स संग्रह के लिए 29, 30 व 31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे

बैंकों की शाखाएं कर वसूली की सुविधा के लिये  मार्च अंत में अवकाश के दिनों 29, 30 एवं 31 मार्च को भी पूरे दिन खुली रहेंगी। उल्लेखनीय है कि 29 एवं 30 मार्च को क्रमश: शनिवार और रविवार है, जबकि 31 मार्च वित्तीय वर्ष की समाप्ति का दिन है। देश के कुछ हिस्सों में इस दिन सार्वजनिक अवकाश भी रहता है।

एक आधिकारिक ज्ञापन के अनुसार, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के चेयरपर्सन ने वित्तीय सेवा सचिव से 29, 30 एवं 31 मार्च 2014 को बैंक शाखाएं खुली रखने के संबंध में निर्देश जारी करने का आग्रह किया है ताकि राजस्व वसूली के प्रयासों को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके। इसमें कहा गया है कि ज्यादातर राजस्व माह के अंतिम दिन को जमा कराया जाता है। बैंकों को लेक्ट्रिानिक कर भुगतान सुविधा को भी बेहतर बनाने की जरूरत है।

सरकार ने 2014 के अंतरिम बजट में अप्रत्यक्ष कर वसूली लक्ष्य को 45,483 करोड़ रुपये कम कर 5.19 लाख करोड़ रुपये किया है। इसमें से 1.75 लाख करोड़ और 1.79 लाख करोड़ रुपये क्रमश सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क से और 1.65 लाख करोड़ रुपये के करीब राशि सेवा कर से जुटाई जानी है।

कोई टिप्पणी नहीं: