बिहार : अब कोयलिया की कू-कू की आवाज गायब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 14 मार्च 2014

बिहार : अब कोयलिया की कू-कू की आवाज गायब

basant in bihar
पटना। मानव हित साधने में माहिर है। जबतक दीघा की मिट्टी में उर्वराशक्ति रही तबतक हरेक साल आम फलते रहा। इसके कारण किसान और व्यापारी चांदी काटते रहे। जिस रफ्तार से माल कमाए उस वेग में आम वृक्ष की सेवा नहीं किए। नतीजन एक साल बीच करके आम फल मिलने लगा।

विश्व विख्यात दूधिया मालदह आम के वृक्ष लगाने वाले किसानों का मोहभंग हो गया है। एक साल आम के वृक्ष में मंजर और दूसरे साल मंजर गायब। इस तरह का सिलसिला प्रत्येक साल देखने को मिलता है। इस साल भी यही आलम है। केवल एक ही वृक्ष में मंजर लगा हुआ है। बाकी सभी वृक्ष मंजरविहीन है। इसके कारण दूधिया मापदह आम के रसिया परेशान हो उठते हैं। न केवल रसिक बल्कि पक्षी भी रूख बदल दिए हैं। अब कोयलिया की कू-कू की आवाज सुनने को नहीं मिलती।

बहरहाल, जिस रफ्तार से जमीन की कीमत सातवे आसमान में जा पहुंची है। इसके कारण आम बगीचा का दायरा सिमटता चला जा रहा है। अब दीघा में दूधिया मालदह का मजा लेने वालों को आयातित आम का ही मजा उठाने को बाध्य हो रहे हैं।

आम के वृक्षों का दायरा दिन-प्रतिदिन सिमटता जा रहा है। वहीं गगनचुम्बी भवन बनने लगा। जहां हजारों वृक्ष हुआ करते थे वहीं अब मात्र गिने-चुने बच गए है। इस क्षेत्र में पर्यावरण प्रिय संस्था तरूमित्र है। जो प्रत्येक साल वृक्षों को रक्षा करने के लिए ‘राखी’ बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उनके सामने ही धड़ल्ले से वृक्ष की कटाई करके दीघा को विरान बनाकर पत्थर का अट्टालिकाएं बना दिए गए।


आलोक कुमार
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: