भाजपा-कांग्रेस के 36 प्रत्याशियों पर हत्या, अपहरण जैसे मामले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 20 मार्च 2014

भाजपा-कांग्रेस के 36 प्रत्याशियों पर हत्या, अपहरण जैसे मामले

लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की ओर से मैदान में उतर चुके 280 प्रत्याशियों में 84 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 36 पर हत्या और अपहरण जैसे आरोप हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉ‌र्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्लू) ने इन उम्मीदवारों द्वारा पूर्व में विधानसभा या लोकसभा या राज्यसभा चुनाव के दौरान दाखिल हलफनामे के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है। दोनों पार्टियों की ओर से 13 मार्च तक घोषित 469 प्रत्याशियों में से 280 की ओर से पूर्व में दाखिल हलफनामों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के 165 प्रत्याशियों में 44 (27 फीसद) और भाजपा के 115 उम्मीदवारों में 40 (35 फीसद) के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। कांग्रेस के 44 में 16 और भाजपा के 40 में 20 उम्मीदवारों के खिलाफ अपराध के गंभीर आरोप हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर से कांग्रेस उम्मीदवार रमेश चंद तोमर और वाल्मीकि नगर क्षेत्र से सतीश दुबे के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। दरभंगा से भाजपा प्रत्याशी कीर्ति आजाद के खिलाफ भी अवैध भुगतान का आरोप है।

रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव में उतरे 161 उम्मीदवार (58 फीसद) करोड़पति हैं, जिनकी संपत्ति औसतन 4.86 करोड़ रुपये है। कांग्रेस के 165 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 6.29 करोड़, जबकि भाजपा के 115 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.81 करोड़ रुपये है। सूची में पूर्णिया से भाजपा के प्रत्याशी उदय सिंह पहले स्थान पर (41.90 करोड़) और मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह दूसरे स्थान पर (33.96 करोड़) हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: