कांग्रेस की 194 उम्मीदवारों की पहली सूची में सोनिया, राहुल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 8 मार्च 2014

कांग्रेस की 194 उम्मीदवारों की पहली सूची में सोनिया, राहुल


rahul sonia gandhi
कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को रायबरेली और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी से प्रत्याशी बनाया गया है। दोनों नेता अपनी परंपरागत सीट से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के इन दोनों शीर्ष नेताओं के अलावा 192 अन्य प्रत्याशियों में यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और इन्फोसिस के सह संस्थापक नंदन नीलेकणी को बेंगलुरू दक्षिण से प्रत्याशी बनाया गया है तो क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद कैफ को उत्तर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से उतारने की घोषणा की गई है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्त को छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से प्रत्याशी बना गया है। करुणा हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई हैं। मौजूदा केंद्रीय मंत्रियों में सुशीलकुमार शिंदे शोलापुर (महाराष्ट्र), कमलनाथ अपनी परंपरागत सीट छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश), मल्लिकार्जुन खड़गे गुलबर्गा (कर्नाटक), गिरिजा व्यास चित्तौरगढ़, ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, आर. पी. एन. सिंह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और परनीत कौर पटियाला से चुनाव लड़ेंगी।

सूची में शामिल अन्य प्रमुख नामों में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार बिहार में सासाराम से, नवीन जिंदल हरियाणा में कुरुक्षेत्र से, मुकुल वासनिक महाराष्ट्र में रामटेक से इसी राज्य में नागपुर से विलास मुत्तेवार, मीनाक्षी नटराजन को मध्य प्रदेश के मंदसौर से और उत्तर प्रदेश में सुल्तापुर से अमिता सिंह शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: