अनजान नया बिहार कैसे बनाएंगे : नीतीश कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 12 मार्च 2014

अनजान नया बिहार कैसे बनाएंगे : नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को फेसबुक पर एक कविता के जरिये नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी को बिहार से न तो प्रेम है और न ही उसके बारे में ज्ञान है। जो बिहार से अनजान हैं वह कैसे नया बिहार बनाएंगे। नीतीश ने फेसबुक पर मोदी का नाम लिए बिना एक कविता लिखी है, उन्हें न प्रेम है न ज्ञान है, बिहार से अनजान हैं, ये कैसे बिहार बनाएंगे। वोट तभी तो आएंगे जब बिहार को भटकाएंगे।

उन्होंने आगे लिखा है, जो विकास हुआ उसे नकार दें, कुछ हादसों पर डकार दें। आओ विकास को जाम करें। बिहार को बदनाम करें, आतंकवाद का हवाला दें, झूठे घोटालों का झाला दें। मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा है, बिहार में हुंकार भरें, महाराष्ट्र में आभार भरें, बढ़ते बिहार के मनोबल को प्रपंच से तार-तार करें। नीतीश ने इस कविता के जरिये मोदी पर कटाक्ष किया है। उनका इशारा बिहार सहित उत्तर भारतीयों का विरोध करने वाले राज ठाकरे की पार्टी मनसे द्वारा भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में उम्मीदवार नहीं खड़ा करने पर है। साथ ही, पूर्णिया रैली में मोदी के उन आरोपों पर भी निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि नीतीश ने प्रधानमंत्री बनने के लिए राजग से गठबंधन तोड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं: