बिहार में बच्चों संग होली खेलेंगे 'लालू', 'नीतीश' और 'मोदी' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 15 मार्च 2014

बिहार में बच्चों संग होली खेलेंगे 'लालू', 'नीतीश' और 'मोदी'


nitish celebrate holi with kids
बिहार में इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री के पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बच्चे-बच्चे के साथ होली खेलेंगे। जी हां, इस होली बच्चों के हाथों में इन नेताओं की तस्वीर और स्टीकर लगीं पिचकारियां सबको रंगों से सराबोर करेंगी। होली के मद्देनजर पटना तथा आसपास के क्षेत्रों में पिचकारी, रंग, अबीर-गुलाल के बाजार सज गए हैं। इस वर्ष जहां फैंसी पिचकारियों की भरमार है, वहीं चाइनीज पिचकारियों का जादू भी ग्राहकों पर छाए हुए है। गन स्टाइल और कार्टून पात्र की तस्वीरों वाली पिचकारियों के साथ-साथ ही मैन, रोबोट, हथौड़ा, त्रिशूल, तितली, गणेशजी स्टाइल पिचकारियां भी बाजार में हैं। 

पटना के कंकड़बाग के पिचकारी विक्रेता रिंकू आनंद ने बताया कि इस वर्ष नेताओं के स्टीकर वाली पिचकारियां बाजार में खूब हैं। नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और सुशील मोदी के स्टीकर वाली पिचकारियां बच्चों को खूब लुभा रही हैं। नेताओं के स्टीकर वाली पिचकारियां 50 रुपये से 100 रुपये तक में उपलब्ध हैं। अभिनेता- अभिनेत्रियों की तस्वीर वाली पिचकारियां भी 50 रुपये से 70 रुपये में बिक रही हैं। वहीं, पटना में पिचकारी की थोक मंडी मच्छरहट्टा में पिचकारी का कारोबार करने वाले राजेंद्र ने बताया कि फैंसी पिचकारियां 25 से 500 रुपये तक में बिक रही हैं, जबकि पटना की बनी पिचकारियों की कीमत 100 से 450 रुपये तक है। चाइनीज पिचकारियां 200 से लेकर 550 रुपये तक में उपलब्ध हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: