नेताओं की कांग्रेस के टिकट में रुचि नहीं : जावड़ेकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 13 मार्च 2014

नेताओं की कांग्रेस के टिकट में रुचि नहीं : जावड़ेकर


prakash javadekar
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस 'विपरीत परिस्थिति' का सामना कर रही है। जावड़ेकर ने यहां भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय पर मीडिया को बताया, "आज हम कांग्रेस में विपरीत परिस्थिति देख रहे हैं, क्योंकि एक के बाद एक नेता और मंत्री कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं।" 

भाजपा नेता लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की तीसरी सूची को अंतिम रूप देने के लिए बैठक कर रहे हैं। जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने की और इच्छा नहीं है और वे चुनाव क्षेत्र से बाहर निकल रहे हैं।

जावड़ेकर ने कहा, "लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं और उसके टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। यही नहीं, अगर उन्हें टिकट नहीं मिलता तो भी वे पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "पार्टी में बहुत ज्यादा उत्साह है।"

कोई टिप्पणी नहीं: