युवा मतदाता देश को नई दिशा प्रदान करें -कलेक्टर
- नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में युवा सम्मेलन आयोजित
सीधी 09 मार्च 2014 युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश एवं समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। युवा अपनी शक्ति को पहचानें और उसका सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए सही उपयोग करें। यह बात कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा ने गत दिवस स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित युवा सम्मेलन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.एन.शुक्ला, परियोजना प्रशासक श्री के.डी.त्रिपाठी, जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र श्री आर.पी.गहरवार एवं बड़ी संख्या में युवा तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री मीणा ने युवाओं का आव्हान करते हुए कहा कि युवा सकारात्मक सोच के साथ अपने भविष्य को संवारें और आगे बढ़ें। सृजनात्मक कार्य करने वाला युवा की मानसिक स्थिति जवां होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी मकसद के बिना जीवन जीना सही नहीं है। युवाओं की जिंदगी का मकसद होना चाहिए जिसे वे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हों। युवा शक्ति उत्कृष्टता के लिए संघर्षशील रहती है, युवाओं में सोचने एवं कुछ कर गुजरने की क्षमता होती है, युवा अपनी शक्ति को व्यर्थ न करें। उन्होंने कहा हमारे देश के युवा आज एक क्रांतिकारी के रूप में जाना जाता है। हमारे देश के युवाअेां ने नए विचारधारा से नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्हांेने कहा कि जो कभी हार न माने वह युवा शक्ति है। उन्होंने युवाओं को अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने तथा अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की सलाह दी।इस अवसर पर सम्मेलन की विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी श्रीमती शुभांगी भसीन ने कहा कि युवा वर्ग आगे आकर शत-प्रतिशत मतदान कर अपने कत्र्तव्यों एवं अधिकार के प्रति सजग हों। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक पहल कर कारगर प्रयास किए जाने पर बल दिया। सम्मेलन में जिला युवा समन्वयक श्री गहरवार ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा के बारे में बताया। इस अवसर पर ग्रामीणों समूहों के सदस्यों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी का अवलोकन उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही मतदाता जागरूक हेतु मतदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागृत करने के लिए जागरूक मतदाता कैप का वितरण सम्मेलन में किया गया। सम्मेलन में कृषि वैज्ञानिक डाॅ0 जयसिंह द्वारा युवाओं को उन्नत कृषि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन एवं मतदाता जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण गीत की प्रस्तुति सामाजिक न्याय विभाग के कलाकार श्री सुरेन्द्र शुक्ला द्वारा दी गई।
हेलीकाप्टर के लिए अनुमति आवश्यक
सीधी 09 मार्च 2014 लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्रों 76-चुरहट,77-सीधी,78-सिहावल, 79-चितरंगी(अ.ज.जा.), 80-सिंगरौली, 81-देवसर(अ.जा.), 82-धौहनी(अ.ज.जा.),83-ब्यौहारी(अ.ज.जा.) में चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए हेलीकाप्टर से आने वाले राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं उम्मीदवारों को हेलीकाप्टर, वाहन, जुलूस, रैली, आमसभा तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति मीणा द्वारा अपर कलेक्टर एवं संबंधित क्षेत्र के अपर कलेक्टर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर को प्राधिकृत किया गया है।राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं उम्मीदवारों को अनुमतियां पहले आयें पहले पायें के सामान्य सिद्धांत पर दी जाएगी तथा हेलीकाप्टर के लिए स्थान का चयन पूर्व से करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी के लिए राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों को प्रचार प्रसार के संबंध में वाहन की अनुमति रिटर्निंग आफीसर सीधी से लिया जाना अनिवार्य होगा।
सुनिश्चित करे कि हर मतदाता का मतदाता सूची में नाम हो-श्री एस.एन.शुक्ला
- मतदाता सहायता केन्द्र से मतदाताओं ने जानी आवश्यक जानकारी
सीधी 09 मार्च 2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशन में नगरपालिका व आईसेक्ट के सहयोग से मानस भवन सीधी तथा चुरहट बाजार में मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किये गए। सहायता केन्द्रों में लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु मतदाताओं को आवश्यक जानकारियाॅं दी गई। केन्द्रों में मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम होना, इपिक कार्ड सबंधित जानकारी दी गई। मतदाता सहायता केन्द्र में श्रीमती निर्मला सोधिया, श्रीमती चंन्द्रवती मौर्या, श्री राजकरण साहू, आशीष पटेल, सुनील गुप्ता सहित बड़ी संख्या में मतदाताओं ने निवार्चन आयोग की बेवसाइड सें मतदाता सूची सबंधी जानकारी प्राप्त की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शुक्ला ने कहा कि मतदाता सुनिश्चित करे कि उनका मतदाता सूची में नाम हो। हर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य देख लें। यदि मतदाता सूची में नाम नहीं है तो वे फार्म 6 भरकर संबंधित बी.एल.ओं के माध्यम से नाम जुड़वा ले। ताकि वह लोकसभा निवार्चन 2014 में मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित कर पाये। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर 9 मार्च को जिले भर में विशेष अभियान चलाकर छूूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने और अन्य संशोधनों की कार्यवाही की जा रही है। जिले के मतदान केन्द्रों में संबंधित बीएलओ द्वारा नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त किए गए।
शांति समिति की बैठक 12 मार्च को
सीधी 09 मार्च 2014 आगामी होली एवं अन्य त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 12 मार्च को बुलाई गई है । इस दिन यह बैठक पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में होगी । समिति के सभी सदस्यगणों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है ।
दस्तावेजों के पंजीयन हेतु अवकाश दिवसों में भी होगा कार्य
सीधी 09 मार्च 2014 कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार जनसामान्य को स्टाम्पों की उपलब्धता तथा जनसुविधा तथा शासन राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए 31 मार्च तक प्रतिदिन स्टाम्पों के प्रदाय हेतु चालान पास किए जाएंगे । साथ ही उसी दिन बैंक से स्क्रोल प्राप्त होते ही स्टाम्प प्रदाय किए जाएंगे। सीधी जिले के पंजीयन विभाग के उप पंजीयन कार्यालय 31 मार्च 2014 तक अवकाश के दिनों में भी सामान्य कार्य दिवसों की भांति खुलेंगे तथा दस्तावेजों के पंजीयन का कार्य सुचारू रूप से संपन्न किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें