बिहार : सुंदर जीवन कि ओर... प्रशिक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 13 मार्च 2014

बिहार : सुंदर जीवन कि ओर... प्रशिक्षण

sunder jivan
बखितयारपुर। नरौली। सतसभा।  11 मार्च 2014। मंगलवार को खुशरूपुर प्रखंड के विधिपुर पंचायत के नरौली गांव में ' सतसभा' का आयोजन हुआ। सभा में सुंदर जीवन कि ओर... प्रशिक्षण में 'देषप्रेम' अभियान के प्रतिपादक वैज्ञानिक कुमार राजीव ने कहा कि हमारे सपनों का भारत नहीं बना है। हमारा मकसद है कि गुलामी की व्यवस्था को उखाड़ फेकना, अंगे्रजों की बनार्इ गंदी प्रणाली को खत्म करना और हम हिन्दुस्तानी के द्वारा बनाए सहयोग प्रणाली व्यवस्था विकसीत करना। यह इसलिए भी जरूरी है कि हम इतने परिपक्क हो गए हैं कि हम अपनी संस्कार अनुरूप प्रणाली का प्ररूप खुद निर्माण कर सकते हैं। समय के विकास के साथ-साथ अंग्रेजों ने अपने राष्ट्र में इस गुलामी की व्यवस्था को लात मार चुके हैं। जिन्हें हम अभी ढ़ो रहे हैं। संवैधानिक सर्वोेच्चता पर रहते हुए भी हम किसी कार्यलय में जा कर अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाएं और यह क्यों कहें मैं आर्इ कमिन सर? क्या यह ठिक है। हम इतना टैक्स देते है बदले में मौजुदा व्यवस्था हमे क्या देती है? इन छोटे लगने वाले गंभीर सबालो पर विकचार करने का समय आ गया है। भारत राष्ट्र के सभी नागरिक समान है फिर हमारी मौलिक अवश्यकताओं में इतनी असमानता क्यों? सबको समान शिक्षा, चिकित्सा, यातायात और सरकारी आवास उपलब्ध कराने के लिए निरंतर सृजनात्म संधर्ष करना होगा। ए ैसी टैक्स प्रणाली विकसीत करनी होगी कि एक हाथ से ले तो दुसरी हाथ सुविधा दे। 

सभा में देशप्रेम अभियान के हमसफर नितेश, सोनु, प्रेम, नवल, मनोज, पुष्कर, अशोक समर्थक वीना देवी, बंटी, बबन, विरेन्द्र ए वं रौशन ने कहा कि भारत में इन्हीं योजनाओं को लागु कराने हेतु सतसभा लगाते हैं और लोगों को समय- जबान के पक्के, आचरण, अहार, व्यवहार को सर्वोत्तम करने का सपथ दिलाया गया।    

कोई टिप्पणी नहीं: