टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 13 मार्च 2014

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 मार्च )

लोकसभा निर्वाचन - 2014 : सफलतापूर्वक मतदान हेतु प्रशिक्षण महत्वपूर्ण: कलेक्टर एवं 

  • जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 खाडे, मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण संपन्न

tikamgarh map
टीकमगढ़, 13 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि जिले में सभी स्थानों पर मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हों इसलिए प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा सभी मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा मतदान के दौरान छोटी से छोटी जानकारी को ध्यान से नोट करें जिससे मतदान सहजता से पूर्ण हो। डाॅ0 खाडे ने आज मास्टर टेªनर्स के प्रशिक्षण के दौरान ये विचार व्यक्त किये। ये मास्टर टेªनर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। डाॅ0 खाडे ने आज आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण के दौरान ये विचार व्यक्त किये। 

मतदान दल अपने वाहन से ही जायें
डाॅ0 खाडे ने कहा कि मतदान दल मतदान केंद्रों पर प्रशासन द्वारा निर्धारित अपने वाहन से ही जायें तथा उसी से वापिस आयें। उन्होंने कहा शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित मतदान हेतु यह आवश्यक है । आपने कहा मतदान दल मतदान के पूर्व सामग्री लेते समय अच्छे से जांच लें, विशेषकर ई.वी.एम.। उन्होंने कहा मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान कक्ष, 100 मी. का दायरा एवं अन्य जरूरी कार्य पहले ही पूर्ण करे लें । प्रशिक्षण सत्र में ई.वी.एम. मास्टर ट्रेनर को पूरे निर्वाचन के दौरान आवश्यक जानकारी के साथ-साथ निर्वाचन में बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया गया। मतदान मशीन अर्थात कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट का प्रदर्शन व संचालन के बारे में भी विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रारंभ करने के पूर्व दिखावटी मतदान करना अनिवार्य है। इसलिए दिखावटी मतदान के साथ साथ दिखावटी मतदान के समय उपस्थित अभिकर्ताओं संबंधी जानकारी तुरंत जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजे जाने की भी जानकारी दी गई।  

मास्टर ट्रेनर का कार्य चुनौतीपूर्ण
डाॅ0 खाडे ने कहा कि निर्वाचन के दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान सुनिश्चित कराने में मास्टर ट्रेनर का कार्य चुनौतीपूर्ण है । उन्होंने कहा सभी अपने दायित्वों को अच्छे से समझ लें तथा मतदान के दौरान क्या-क्या चुनौतियां आ सकती हैं एवं उन चुनौतियों को किस प्रकार दूर किया जा सकता है इसके बारे में अच्छे से तैयारी कर लें तो मतदान बहुत आसानी से संपन्न कराया जा सकता है। डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा मास्टर ट्रेनर एक दिन पूर्व ही मतदान केंद्र पर सारी तैयारियों कर लें। उन्हांेने कहा पूर्व तैयारी जितनी बेहतर होगी मतदान उतना शांतिपूर्वक संपन्न होगा।

ई.वी.एम. मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण संपन्न
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन के सफल संचालन हेतु जिले में ई.वी.एम के मास्टर टेªनर्स का प्रशिक्षण आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुआ। इसमें अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, प्राशिक्षक डाॅ. आर.के. जैन, श्री एस.सी. मिश्रा, श्री आर.के. गुप्ता, श्री शैलेष श्रीवास्तव, श्री अशोक द्विवेदी, श्री अभिवंदन जैन, ई.वी.एम. प्रशिक्षण हेतु मास्टर टेªनर तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे । 

भाई दोज का स्थानीय अवकाश निरस्त

टीकमगढ़, 13 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 को दृष्टिगत रखते हुये 18 मार्च 2014 मंगलवार भोज दोज (होली) का स्थानीय अवकाश निरस्त करते हुये इसके स्थान पर 23 सितंबर 2014 मंगलवार प्राणनाथ जयंती/सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

बैठक आज 
टीकमगढ़, 13 मार्च 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के सफल संचालन हेतु निर्वाचन व्यय निगरानी हेतु गठित की गई विभिन्न दलों यथा वीडियो सर्विलेंस टीम/वीडियो अवलोकन टीम/लेखा दल (जिला एवं विधानसभा स्तर) तथा एस.एस.टी./फ्लाइंग स्काॅट/सहायक व्यय प्रेक्षक की बैठक 14 मार्च 2014 को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आज 

टीकमगढ़, 13 मार्च 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 जिले में सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण 14 मार्च 2014 को प्रातः 10 बजे से आडिटोरियम हाॅल कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ में एवं पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी क्रमांक एक के लिये दिनांक 19 मार्च से 23 मार्च 2014 तक प्रथम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है । उक्त प्रशिक्षण दिनांक 19 से 22 मार्च 2014 तक स्थानीय शास. उच्च. माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 टीकमगढ़ में अपराह्न 2.30 बजे से एवं दिनांक 23 मार्च 2014 को शास.उत्कृष्ट उच्च.माध्य.विद्यालय क्रमांक एक निवाड़ी में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा ।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 13 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: