एयर एशिया का विमान क्यूज़ेड 8501 लापता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 दिसंबर 2014

एयर एशिया का विमान क्यूज़ेड 8501 लापता

इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा, एयर एशिया का एक विमान आज हवाई यातायात नियंत्रणकर्ताओं से संपर्क टूटने के बाद लापता हो गया। इस विमान में कुल 162 लोग सवार हैं। एक विमान के सुमात्रा के पूर्वी तट से परे पूर्वी बेलितुंग के जल में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की अपुष्ट खबरें हैं। बहरहाल, विमान की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।
    
एक परिवहन अधिकारी ने बताया कि जकार्ता हवाई यातायात नियंत्रक से विमान क्यूजेड8501 का संपर्क स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 24 मिनट के ठीक बाद टूट गया था। 
    
सिंगापुर नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएस) ने कहा कि जिस समय विमान से संपर्क टूटा, उस समय यह इंडोनेशियाई उड़ान सूचना क्षेत्र (एफआईआर) में था और सिंगापुर-जकार्ता की एफआईआर सीमा से 200 एनएम से अधिक दक्षिणपूर्व में था। विमान के साथ संपर्क इसके उड़ान भरने के 42 मिनट बाद टूट गया था। विमान में कोई भारतीय नागरिक सवार नहीं था। इंडोनेशिया के एक परिवहन अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि विमान पर 155 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बज कर बीस मिनट पर विमान ने इंडोनेशिया के सुराबाया से उड़ान भरी और इसे सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे पर सुबह साढ़े आठ बजे उतरना था।
    
एयर एशिया के फेसबुक पेज पर एक बयान में कहा गया है एयर एशिया इंडोनेशिया बहुत दुख के साथ इस बात की पुष्टि करता है कि सुराबाया से सिंगापुर को जाने वाले विमान क्यूजेड8501 का हवाई यातायात नियंत्रक के साथ संपर्क आज सुबह सात बजकर 24 मिनट पर टूट गया। मलेशिया की इस विमानसेवा ने इस बयान में कहा, दुर्भाग्यवश हमें इस समय विमान में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौजूदा स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन जैसे ही और अधिक जानकारी आती है, हम सभी पक्षों को उसके बारे में अवगत कराते रहेंगे।
    
यह विमान ए320-200 एयरबस थी और इसकी पंजीकरण संख्या पीके-एएक्ससी थी। बयान में कहा गया, इस समय विमान को खोजने के लिए अभियान जारी हैं और एयर एशिया बचाव कार्यों में अपना पूरा सहयोग कर रही है। स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, इंडोनेशियाई परिवहन मंत्रालय के अधिकारी हादी मुस्तफा ने कहा कि संपर्क टूटने से पहले विमान ने आम तौर पर अपनाए जाने वाले रास्ते से अलग एक रास्ते के बारे में पूछा था। एयर एशिया ने कहा कि चालक ने खराब मौसम के कारण उड़ान की योजना में परिवर्तन का अनुरोध किया था।
    
एयर एशिया ने कहा, विमान, खराब मौसम के कारण मार्ग परिवर्तन का अनुरोध कर रहा था। इंडोनेशियन टीवी की खबर के अनुसार, विमान में सवार लोगों में 149 लोग इंडोनेशियाई, तीन कोरियाई, एक सिंगापुर निवासी, एक ब्रितानी और एक मलेशियाई नागरिक हैं। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने पंगकल पिनाग सर्च एंड रेस्क्यू के कार्यालय से खोज और बचाव के अभियान शुरू कर दिए हैं। सीएएएस और चांगी हवाईअड्डा समूह संकट प्रबंधन केंद्रों को पहले ही सक्रिय किया जा चुका है। बयान में कहा गया, हम विमानसेवा की संकट प्रबंधन टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
     
एयर एशिया समूह के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी टोनी फर्नांडीज ने कंपनी से हिम्मत रखने को कहा है। भारतीय मूल के फर्नांडीज ने ट्वीट किया, आप सभी की संवेदनाओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। हमें मजबूत बने रहना है। फर्नांडीज ने इस किफायती विमानसेवा का परिचालन शुरू किया था जो अब कई देशों की यात्रा करवाती है। मलेशिया ने खोज अभियान में मदद की पेशकश भी की है। एयर एशिया इस क्षेत्र में एक किफायती विमानसेवा के तौर पर काफी लोकप्रिय है। यह लगभग 100 स्थानों की यात्रा करती है और कई एशियाई देशों में इसकी सहायक कंपनियां हैं।
     
एयर एशिया के संपर्क टूटने की इस घटना से लगभग 10 माह पहले मलेशियाई एयरलाइन्स का विमान एमएच 370 लापता हो गया था। वह विमान आठ मार्च को को दक्षिणपूर्वी एशिया पर रडार के क्षेत्र से बाहर चला गया था। खोजकर्ताओं को अभी तक एमएच 370 का कोई मलबा नहीं मिला है। अधिकारियों का मानना है कि वह विमान दक्षिणी हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

एयर एशिया ने विमान में सवार यात्रियों के परिजनों और मित्रों के लिए आपताकालीन केंद्र शुरू किया है और एक नंबर +622129850801 जारी किया है।


कोई टिप्पणी नहीं: