विद्युत मंडल के ठेकेदारों द्वारा आपरेटरों को कम वेतन देने का मामला, सात ठेकेदारों पर की गई कार्यवाही
विद्युत मंडल के सब स्टेशन में ठेकेदारों द्वारा अपने आपरेटरों को कम वेतन भुगतान कर शोषण करने का मामला प्रकाश में आने पर कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल के निर्देश पर श्रम पदाधिकारी द्वारा सात ठेकेदारों के विरूध्द न्यूनतम वेतन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए उन्हें आपरेटरों को निर्धारित दर से मानदेय का भुगतान करने के निर्देश दिये गये है। विद्युत सब स्टेशन के आपरेटरों द्वारा कलेक्टर को शिकायत की गई थी कि ठेकेदारों द्वारा उन्हें कम मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर द्वारा श्रम पदाधिकारी को इस प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये गये थे। श्रम पदाधिकारी श्री डी.एस. चौहान ने इस प्रकरण की जांच करने पर पाया गया कि ठेकेदार ललित उराडे द्वारा 22, कृपाल सिंह बघेल द्वारा 14, नीतिन नेमा द्वारा 12, प्रमोद चौरसिया द्वारा 9, एस.के. डोहरे द्वारा 2 तथा जितेन्द्र राणा द्वारा एक अपारेटर को 2500 से 3500 रु. मासिक की दर से मानदेय का भुगतान किया जा रहा था। जबकि आपरेटर को निर्धारित दर के अनुसार 8400 रु. मासिक की दर से भुगतान किया जाना चाहिए था। विद्युत सब स्टेशन के ठेकेदारों द्वारा अपने आपरेटरों को निर्धारित दर से बहुत ही कम मानदेय देकर उनका जबरदस्त शोषण किये जाने पर इन ठेकेदारों के विरूध्द न्यूनतम वेतन अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। श्रम पदाधिकारी श्री चौहान ने विद्युत मंडल के संभागीय यंत्री के माध्यम से इन ठेकेदारों को नोटिस जारी कर आपरेटरों को निर्धारित दर के अनुसार बकाया मानदेय भुगतान कराने कहा है। विद्युत सब स्टेशन के ठेकेदार ललित उराड़े को 22 आपरेटरों को 8 लाख 27 हजार 246 रु., कृपाल सिंह बघेल को 14 अपरेटरों को 5 लाख 5 हजार 480 रु., नीतिन नेमा को 12 आपरेटरों को 4 लाख 76 हजार 640 रु.द्व प्रमोद चौरसिया कासे 9 आपरेटरों को 3 लाख 40 हजार 938 रु., एस.के. डोहरे को 2 आपरेटरों को69 हजार 640 रु. तथा जितेन्द्र राणा को एक आपरेटर को एक लाख 50 हजार रु. का बकाया मानदेय भुगतान करने कहा गया है। इन ठेकेदारों से कहा गया है कि वे अपने आपरेटरों को बकाया मानदेय का भुगतान करने के साथ ही आगे से निर्धारित दर के अनुसार ही मानदेय का भुगतान करें। अपने आपरेटरों का शोषण न करें।
पेंशन कार्यालय द्वारा 45 सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पी.पी.ओ. का वितरण, 23 कर्मचारियों को एडवांस में मिला पी.पी.ओ.
जिला पेंशन कार्यालय द्वारा माह दिसम्बर 2014 में 45 कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण कर उनके पी.पी.ओ.(पेंशन प्राधिकार पत्र) का वितरण किया गया है। इनमें से 23 कर्मचारी 31 दिसम्बर 2014 को सेवानिवृत्त होने वाले है। इन 23 कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से दो दिन पूर्व एडवांस में पी.पी.ओ. मिल गया है।जिला पेंशन अधिकारी जे.एस. पटियाल ने बताया कि पेंशन कार्यालय द्वारा 31 दिसम्बर 2014 को सेवानिवृत्त होने वाले भारी मशीनरी संभाग के सूरजप्रसाद पिछोड़े, बानाजी नागरवाड़े, कामता प्रसाद चौहान, गोपीचंद चोरनेले, पुलिस विभाग की महिला आरक्षक सुभद्रा बाई करन, देवरतन कठाने, राजीव सागर परियोजना के बी.बी. नागमोते, स्वास्थ्य विभाग के अब्दुल बशीर कुरैशी, दीपक कुमार बंसोड़, वारासिवनी के पटवारी कुंवरलाल अटराहे, वैनगंगा संभाग के सुभाष राव, भू-अभिलेख शाखा के ओम शर्मा, उकवा स्कूल के भैयालाल बहेकार, कटंगी के शिक्षक चंद्रप्रकाश सोनी, जिला शिक्षा कार्यालय के अशोक कुमार मिश्रा, वन विभाग के गंगाराम पारधी, एम.पी. शुक्ला, तहसील कार्यालय बालाघाट के बेनीराम भोयर, उद्यान विभाग के लोकचंद नोन्हारकर, बैहर के पंचायत समन्वय अधिकारी रामेश्वर प्रसाद जामने, परसामऊ के प्रधानपाठक लेखसिंह वशिष्ठ, कृषि विभाग के रजनीकांत तिवारी तथा लोक निर्माण विभाग के मुन्नालाल चौरागढ़े के पेंशन प्रकरण का निराकरण कर उन्हें पी.पी.ओ. प्रदान कर दिया गया है। श्री पटियाल ने बताया कि पेंशन कार्यालय द्वारा पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके वैनगंगा संभाग के फूलचंद ठाकरे, विकासखंड शिक्षा कार्यालय खैरलांजी के अशोक कुमार पांडे, पशु चिकित्सा विभाग की श्रीमती द्वारकली सोनेकर, श्रीमती गीता पारधी, श्रीमती सुशीला नगपुरे, श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह, जल संसाधन विभाग के शरद कुमार चौबे, डाईट के जगत हाथी, वन विभाग के दूकलाल पंचेश्वर, मिश्रीलाल कटरे, डेमनसिंह कटरे, स्वास्थ्य विभाग की तुलसी परवार, आमगांव की शिक्षक विमला चौधरी, तहसील कार्यालय वारासिवनी के कान्हूलाल बोरकर, हट्टा की प्रधान पाठक श्रीमती सरस्वती मरकाम, किरनापुर के प्रधान पाठक पंढरीनाथ रंगारे, चांगोटोला के प्रधान पाठक सून्नूलाल सोनवे, नायब तहसीलदार रामकुमार अवस्थी, परसवाड़ा के पंचायत समन्वय अधिकारी सेवकराम पटले, मोवाला के शिक्षक चमनसिंह धुर्वे, वारासिवनी के पटवारी चतुर्भुज पटले व भारी मशीनरी संभाग के दरबारीलाल चौधरी के पेंशन प्रकरण का निराकरण कर उनके पी.पी.ओ. प्रदान कर दिये गये है।
द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए 31 दिसंबर से भरे जायेंगे नाम निर्देशन-पत्र
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिये निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय एवं तृतीय चरण के पंचायत चुनाव के लिये 31 दिसंबर से नाम निर्देशन-पत्र लिये जायेंगे। प्रथम चरण के चुनाव के लिए 29 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा करने का अंतिम दिन निर्धारित था। द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिये सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन प्राप्त करने का कार्य 31 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे शुरू होगा। इसी दिन स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जायेगा। नाम निर्देशन-पत्र 7 जनवरी, 2015 की शाम 3 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 8 जनवरी, 2015 को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जनवरी, 2015 है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 10 जनवरी, 2015 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद होगा। द्वितीय चरण का मतदान 31 जनवरी 2015 को तथा तृतीय चरण का मतदान 19 फरवरी 2015 को होगा। प्रथम चरण में 13 जनवरी 2015 को जिले के विकासखंड बैहर की 56 ग्राम पंचायतों के 128 मतदान केन्द्रों, बिरसा की 62 ग्राम पंचायतों के 196 मतदान केन्द्रों, वारासिवनी की 60 ग्राम पंचायतों के 187 मतदान केन्द्रों तथा विकासखंड खैरलांजी की 62 ग्राम पंचायतों के 194 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जायेगा। द्वितीय चरण में 31 जनवरी 2015 को विकासखंड लांजी की 77 ग्राम पंचायतों के 219 मतदान केन्द्रों, किरनापुर की 83 ग्राम पंचायतों के 231 मतदान केन्द्रों पर तथा विकासखंड कटंगी की 81 ग्राम पंचायतों के 239 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जायेगा। तृतीय चरण में 19 फरवरी 2015 को विकासखंड बालाघाट की 77 ग्राम पंचायतों के 236 मतदान केन्द्रों, परसवाड़ा की 57 ग्राम पंचायतों के 143 मतदान केन्द्रों पर तथा विकासखंड लालबर्रा की 77 ग्राम पंचायतों के 201 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जायेगा। जिले के पांच विकासखंड बैहर, बिरसा, परसवाड़ा, लांजी एवं किरनापुर की ग्राम पंचायतों में निर्धारित दिनांक को प्रात: 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान कराया जायेगा। जबकि शेष पांच विकासखंड बालाघाट, वारासिवनी, लालबर्रा, खैरलांजी एवं कटंगी की ग्राम पंचायतों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान कराया जायेगा।
आकाशीय बिजली गिरने से मृत व्यक्ति की पत्नी को 1.50 लाख रु. की सहायता
जिले की बिरसा तहसील के ग्राम ईमलीटोला-सुंदरवाही निवासी धुरसिंह बैगा की की 25 मई 2014 को आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने के कारण बैहर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रोहित सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत उसकी वारिसपत्नी गरभी बाई को एक लाख 50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। तहसीलदार बैहर को निर्देशित किया गया है कि वे सहायता राशि का शीघ्र आहरण कर गरभी बाई को यह राशि उपलब्ध करायें।
सड़क दुर्घटना में घायल परमेश्वर को 5 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर
वारासिवनी तहसील के ग्राम कोचेवाही के निवासी परमेश्वर ढीमर के 26 मई 2013 को कटंगी रोड पर ग्राम कोचेवाही के विश्राम गृह के पास टाटा सूमो क्रमांक एम.एच.-12-4489 से हुई दुर्घटना में घायल हो जाने के कारण कलेक्टश्र श्री व्ही. किरण गोपाल ने राज्य शासन के सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत उसे 5 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। वारासिवनी के तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे परमेश्वर को शीघ्र 5 हजार रु. की राशि का भुगतान करें।
युवा उद्यमी एवं स्वरोजगार योजना के लिए 31 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
स्वयं का उद्योग/सेवा गतिविधि स्थापित करने के इच्छुक युवाओं को ऋण उपलब्ध कराने के लिए म.प्र. शासन द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के अंतर्गत ऋण लेने के इच्छुक युवा 31 दिसम्बर 2014 तक अपने आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में जमा कर सकते है। जिला व्यपार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक देवव्रत मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना-2014 के अंतर्गत 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण युवाओं को स्वयं का उद्योग या सेवा गतिविधि लगाने के लिए 10 लाख रु. से एक करोड़ रु. तक का ऋण प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मे पांचवी कक्षा उत्तीर्ण युवाओं को स्वयं का उद्योग, व्यवसाय या सेवा गतिविधि के लिए 20 हजार रु. से 10 लाख रु. तक का ऋण प्रदान किया जायेगा। इन योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने के इच्छुक युवा 31 दिसम्बर 2014 तक अपने आवेदन पत्र जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में प्रस्तुत कर सकते है।
जनवरी माह में 98 नसबंदी शिविरों का आयोजन, प्रत्येक शिविर में 50 आपरेशन का लक्ष्य
परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा माह जनवरी 2015 में जिले के विभिन्न स्थानों पर 98 नसबंदी शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इनमें से 64 शिविर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए तथा 34 शिविर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए लगाये जायेंगें। प्रत्येक नसबंदी शिविर में 50 नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध में बताया कि महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 01 जनवरी को किरनापुर, हट्टा व कटंगी, 02 जनवरी को लालबर्रा, लामता व परसवाड़ा, 03 जनवरी को खैरलांजी, लांजी व बिरसा, 07 जनवरी को किरनापुर, वारासिवनी व कटंगी, 08 जनवरी को बैहर, लांजी व बिरसा, 09 जनवरी को लालबर्रा व खैरलांजी, 10 जनवरी को परसवाड़ा, लामता व डाेंगरमाली, 12 जनवरी को तिरोड़ी, मंडई व बैहर, 14 जनवरी को वारासिवनी, खैरलांजी व लालबर्रा, 15 जनवरी को लांजी, किरनापुर व खैरलांजी तथा 16 जनवरी को गढ़ी व बिरसा में शिविर लगाया जायेगा। महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 17 जनवरी को मोहगांव, कटंगी व बैहर, 19 जनवरी को लांजी, परसवाड़ा व लामता, 21 जनवरी कोवारासिवनी, खैरलांजी व किरनापुर, 22 जनवरी को बिरसा व गढ़ी, 23 जनवरी को कटंगी व उकवा, 24 जनवरी को भानेगांव व हट्टा, 25 जनवरी को लालबर्रा, वारासिवनी व बैहर, 28 जनवरी को बिरसा, डोंगरमाली व कटंगी, 29 जनवरी को परसवाड़ा, लांजी व खैरलांजी, 30 जनवरी को गढ़ी व लालबर्रा तथा 31 जनवरी को किरनापुर व लामता में शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रत्येक शनिवार अर्थात 03, 10, 17, 24 व 31 जनवरी को शिविर लगाकर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें। पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए 02 जनवरी को लालबर्रा, लामता व परसवाड़ा, 03 जनवरी को लांजी व बिरसा, 07 जनवरी को वारासिवनी, 08 जनवरी को बैहर, लांजी व बिरसा, 10 जनवरी को परसवाड़ा व लामता, 12 जनवरी को बैहर, 14 जनवरी को वारासिवनी व लालबर्रा, 15 जनवरी को लांजी, 17 जनवरी को मोहगांव व बैहर, 19 जनवरी को परसवाड़ा व लामता, 21 जनवरी को वारासिवनी, 26 जनवरी को लालबर्रा, वारासिवनी व बैहर, 28 जनवरी को बिरसा, 29 जनवरी को परसवाड़ा व लांजी, 30 जनवरी को लालबर्रा तथा 31 जनवरी को लामता में शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रत्येक शनिवार अर्थात 03, 10, 17, 24 व 31 जनवरी को शिविर लगाकर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें। जिले के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले इन शिविरों में विशेषज्ञ सर्जन द्वारा नसबंदी के आपरेशन किये जायेंगें। जिले के विवाहित दम्पत्तियों से अपील की गई है कि वे अपना परिवार सीमित रखें और बच्चे दो से अधिक न होने दें। परिवार नियोजन के स्थाई साधन के रूप में नसबंदी आपरेशन को अपनाने कहा गया है। महिला को नसबंदी आपरेशन के लिए बाध्य करने की बजाय पुरूष को नसबंदी आपरेशन के लिए आगे आना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें