जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. के नव निर्वाचित विधायकों ने केंद्र से मुख्यमंत्री थोंपे जाने का विरोध करते हुए विधानसभा चुनाव में चुने गये सदस्यों में से ही किसी को यह जिम्मेदारी देने की मांग की है । कुछ विधायकों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि केंद्र से किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाने की बजाय निर्वाचित विधायकों में से ही किसी को यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। इन विधायकों का यह भी कहना था कि केंद्रीय नेतृत्व को सरकार गठन के फार्मूले पर कोई फैसला लेने से पहले राज्य के नेताों को भी विश्वास में लेना चाहिए ताकि पार्टी में किसी तरह का असंतोष न हो. यह पार्टी .जनता तथा राज्य के हित में होगा. गठबंधन सरकार गठित करने पर भाजपा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच चल रही वार्ता के बीच भाजपा की राज्य इकाई ने बारी शबारी से तीन वर्ष के कार्यकाल के फार्मूले के तहत पहले मौका दिये जाने की मांग की है ।
पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों समेत नेताों ने जम्मू से मुख्यमंत्री की मांग दोहराते हुए बिना किसी शर्त के पहले तीन वर्ष सरकार चलाने का मौका दिये जाने की मांग की. एक अन्य विधायक ने कहा कि अभी तक कश्मीर केंदि्रत पार्टी के मुख्यमंत्रियों ने शासन किया है ।अब जम्मू संभाग का मुख्यमंत्री बनने की जनता की आकांक्षा पूरी करने का सही मौका आया है । विधायक ने कहा कि जम्मू के लोग विकास और सुशासन के लिए अगली सरकार भाजपा की चाहते हैं. हालांकि पार्टी प्रवक्ता अरूण गुप्ता ने कहा ..हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है और जनता तथा क्षेत्र के हित को ध्यान में रखकर सभी फैसला केंद्रीय नेतृत्व करता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें