एयर एशिया का लापता विमान के दुर्घटनाग्रस्‍त होने आशंका' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 29 दिसंबर 2014

एयर एशिया का लापता विमान के दुर्घटनाग्रस्‍त होने आशंका'

इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा एयर एशिया QZ8501 विमान 28 दिसंबर को लापता हो गया। इसमें 162 व्यक्ति सवार बताए जाते हैं। विमान लापता होने के बाद इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर ने फौरन ही उसे ढूंढने का कवायद शुरू कर दी, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

वर्तमान में इंडोनेशिया तलाशी कार्य का नेतृत्व कर रहा है। इंडोनेशिया के बचावकर्मी और सेना बांगका बेलितुंग सागर में विमान की खोज कर रहे हैं, जहां उस विमान का संपर्क एयर ट्रेफिक कंट्रोल से टूट गया था। मलेशिया ने विमान को खोजने के लिए तीन जंगी जहाज और एक विमान भेजे जबकि सिंगापुर की वायुसेना ने एक सी-130 परिवहन विमान भेजा। इंडोनेशियाई सेना ने कहा कि अब तक कोई सुराग नहीं मिला है और इसकी पुष्टि भी नहीं की जा सकती कि लापता विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है या किसी अन्य स्थान पर आपात लैंडिंग की है।

इंडोनेशिया सरकार ने इस घटना के कारण के बारे में कुछ नहीं बताया। इंडोनेशिया के एक टीवी चैनल ने इंडोनेशिया मौसम विभाग के अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि विमान लापता होने वाले समुद्री क्षेत्र में मौसम बहुत खराब था। लेकिन यह नहीं बताया गया कि लापता विमान और खराब मौसम का एक दूसरे से संबंध है या नहीं।

इंडोनेशिया के अधिकारियों ने कहा कि विमान में कई घंटे तक उड़ने के लायक ईंधन था। वहीं, मलेशियाई प्रधानमंत्री नाजिब रजाक ने 28 दिसंबर को कहा कि अभी तक कोई ठोस सूचना नहीं मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं: