संयुक्त राष्ट्र महासचिव वान की मून ने पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि वह फांसी की सजा पाये लोगों को फांसी देना बंद करे और इस प्रकार की सजा पर फिर से रोक लगाये। ज्ञातव्य है कि पेशावर बालसंहार कांड और उसमें 150 लोगों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने फांसी पर लगी रोक उठा ली थी और इसके बाद ही सैनिक अधिकारियों के आदेश पर सजा पा चुके लोगों को फांसी देना शुरू कर दिया था।
संयुक्तराष्ट्र की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि महासचिव बान की मून ने 25 दिसम्बर को इस संबंध पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बातचीजत की और उनसे अपने निर्णय पर पुनर्विचार की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें